Louis Vuitton’s अब बना रहा है स्पेशल हॉस्पिटल गाउन

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 02:12 PM (IST)

फैशन की दुनिया में अपना नाम कमाने वाला Louis Vuitton’s को भला कौन नहीं जानता है। फैशन ऑउटफिट और अपने बैग्स के लिए मशहूर ये ब्रांड अब कोरोना की जंग में हॉस्पिटल गाउन भी प्रोवाइड कर रहा है। यह अहम कदम बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होने वाला है। 

कैसे है ये हॉस्पिटल गाउन ?
-यह गाउन स्पेशली(AP-HP)कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे अपफ्रंट कर्मचारियों या डॉक्टर्स के लिए है। 
-रेडी टू वियर है। 
-हाथों से तैयार किया गया है। अब इसे मशीन में भी तैयार किया जा सकता है। 
-पेरिस के 6 हॉस्पिटल में पहले से ही पहुंचा दिया गया है। 


 क्या कहते है Louis Vuitton’s Paris Atelier के चैयरमेन ?

Louis Vuitton’s Paris Atelier के चैयरमेन और सीईओ माइकल बर्क का कहना है कि "हम अपने स्तर पर स्वास्थ्य पेशेवरों की मदद करने में सक्षम होने के लिए गर्व महसूस करते हैं और मेडिकल स्टाफ के लिए गाउन बनाने के लिए बूचड़खाना डी पेरिस के निपटान में अपनी जानकारी रखते है,मैं अपने अटेलियर के कारीगरों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो स्वेच्छा से इस नागरिक अधिनियम में भाग लेते हैं और जो खुद को बहादुरी से लागू कर रहे हैं ... अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को लैस करने के लिए जो गाउन की जरूरत है।"


 

Content Writer

shipra rana