जन्‍माष्‍टमी पर इन यूनिक तरीकों से करें नन्हे गोपाल के लिए Swing Decoration

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 04:46 PM (IST)

भारत में 3 सितंबर को बड़ी ही धूमधाम से कृष्म जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami ) का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने घर में बाल गोपाल की स्थापना करते हैं और उनके झूले को बड़े ही सुदंर तरीके से सजाते हैं। आपके घर में भी अगर बाल गोपाल हैं तो उन्हें सजाने के लिए आप यहां से डिफरेंट और डैकोरेटिव आइडियाज ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जन्‍माष्‍टमी के दिन भगवान कृष्ण के झूले को सजाने के कुछ हटके आइडियाज।

जन्‍माष्‍टमी के दिन नन्हे गोपाल को नए कपड़ें पहनाने के साथ-साथ कुछ अलग करें। आप उन्हें मोरपंख या श्रृंगार के अन्य सामान के साथ सजाएं।


स्विंग डैकोरेशन के लिए आप फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप डिफरेंट तरीके से झूले को सजाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।


कृष्ण के झूले को सजाने के लिए मोरपंख का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

जन्‍माष्‍टमी पर झूलो को सजाने के लिए आप इस तरह के डिफरेंट आइडियाज भी चूज कर सकते हैं।

लाइट्स से झूलो को सजाने का आइडिया भी शायद ही किसी को पता हो।

झूलें को सजाने के साथ-साथ आप उसके आगे रंगोली बनाकर भी उसे सबसे अलग दिखा सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput