बिग बॉस से बाहत आते ही एक साथ दिखे Long Son Short Son, फराह ने अब्दू के लिए रखी बर्गर पार्टी
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 12:41 PM (IST)

बिग बॉस सीजन 16 में अब्दु रोजिक और साजिद खान की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ था। घर के अंदर उनका शो Long Son Short Son Show भी खूब हिट रहा। जिस अंदाज में ये दोनों लोगों को एंटरटेन कर रहे थे वह काफी मजेदार था। लेकिन अब यह दोनों बिग बॉस के घर में दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि यह दोनों घर से बाहर हो गए हैं। हालांकि बाहर निकलने के बाद भी इनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है।
दरअसल साजिद खान अपनी एक फिल्म की शूटिंग करने के लिए घर से बाहर हो गए हैं। वहीं अब्दू रोजिक के पास भी कई वर्क कमिटमेंट्स हैं, जिनके चलते उन्हें इस शो को छोड़ना पड़ा। एक तरफ इन दोनेां के जाने से उनके दोस्त बेहद दुखी हैं तो दूसरी तरफ साजिद- अब्दु एक साथ पार्टी कर रहे हैं। फराह खान ने इन दोनों की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है।
फराह ने Long Son Short Son की क्यूट तस्वीरें शेयर कर लिखा- बिग बॉस 16 के मेरे दो फेवरेट्स, कई बार दिल जीतना ज्यादा जरूरी होता है। देख सकते हैं कि अब्दू का किस तरीके से स्वागत किया गया है। वह अपने फेवरेट बुर्गीर यानी बर्गर और फ्रेंच फ्राइज के सामने बेहद खुश नजर आ रहे हैं। याद हो कि वह अकसर बिग बॉस के घर में बुर्गीर खाने की बात करते रहते थे।
वहीं एक तस्वीर में साजिद अपने खास दोस्त को प्यार से गले लगाते दिखाई दे रही है। तस्वीरों में इन दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है। इन दोनों की रीयूनियन देखकर फैंस बेहद खुश हैं। लोगों का कहना है कि वह इस जोड़ी को बेहद मिस कर रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं मलाइका अरोड़ा, भावना पांडे, कश्मीरा शाह जैसे अनेक सेलिब्रिटी दोस्तों ने भी इस तस्वीर पर प्यार लुटाया है।
याद हो कि जब अब्दू रोजिक घर से बेघर हुए थे तो साजिद खान उनको याद कर खूब रोए थे। पूरे सीजन में ऐसा पहली बार साजिद को इस तरह परेशान देखा गया था, तभी तो उन्होंने बाहर आते ही अपने दोस्त से मुलाकात की। वहीं कुछ दिनों पहले फारह भी अपने भाई से मिलने बिग बॉस के घर गई थी। घर में एंट्री करते ही ह साजिद खान को गले लगाकर खूब रोई थी। उस दौरान उन्होंने शिव, स्टैन और अब्दू को लेकर कहा था कि वह इस शो से तीन और भाई लेकर जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर