लिविंग रूम में Blue का टच देगा आपके घर को मॉडर्न लुक

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 01:20 PM (IST)

फर्नीचर हो या दीवारें आजकल लोग नीले रंग बहुत पसंद किया जा रहा है। वहीं वास्तु के अनुसार, घर में नीला रंग करवाना काफी शुभ माना जाता है क्योंकि इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है। अगर आप पूरे घर में नीला रंग नहीं करवाना चाहते हैं तो सिर्फ लिविंग रूम में ब्लू कलर करवाए। घर में आए मेहमान भी सबसे पहले लिविंग रूम में एंटर करते हैं इसलिए यहां ब्लू टच देना बेस्ट ऑप्शन है।

 

चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देते हैं, जिससे इंस्परेशन लेकर आप भी अपने लिविंग रूम को ब्यूटीफुल ब्लू टच दे सकती हैं।

लिविंग रूम में फर्नीचर, शो-पीसेज, सोफे व कुर्सी के अलावा वॉल पैटर्न भी खास होना चाहिए, तभी आपकी बैठक अच्छी लगेगी। ऐसे में अगर आप दीवार पर ब्लू कलर नहीं करवाना चाहते तो नीले रंग की पेटिंग से लिविंग रूम की सजावट करें।

आप लिविंग रूम ब्लू वॉल पैटर्न से भी अपने लिविंग रूम को मॉडर्न और यूनिक लुक दे सकते है। मार्कीट में आपको कई आर्टिफिशियल वॉल पैटर्न डिजाइन्स मिल जाएंगे, जिनके जरिए आप अपने घर को सजा सकते हैं।

प्लेन ब्लू कलर आपके लिविंग रूम को रॉयल लुक देगा।

दीवारों के साथ डैकोरेशन में भी शामिल करें डार्क ब्लू कलर।

डबल शेड्स वाले ब्लू कलर भी आपके लिविंग रूम को मॉर्डन दिखाएंगे।

अगर आप दीवारों पर ब्लू कलर नहीं करवाना चाहते तो फर्नीचर से लिविंग रूम को Blue टच दे सकते हैं।

अगर आपको डार्क कर पसंद नहीं है तो आप दीवारों पर लाइट ब्लू कलर करवा सकती हैं।

स्काई ब्लू कलर से दें लिविंग रूम को डिसेंट लुक।

ब्लू एंड ग्रे कलर का यह कॉम्बिनेशन भी आपके लिविंग रूम को मॉर्डन लुक देगा।

वॉल के साथ-साथ आप फर्श पर भी ब्लू पैटर्न से लिविंग रूम को मॉर्डन दिखा सकते हैं।

कलर कोडिनेट करके करें लिविंग रूम की सजावट

आप Blue Oval Rug से करें लिविंग रूम की डैकोरेशन

अगर आप प्लेन कलर करवाना चाहते हैं तो ब्लू कलर के अलग-अलग शेड्स ट्राई कर सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput