समर वेडिंग के लिए परफेक्ट Light Weight Lehenga

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 01:23 PM (IST)

वैसे तो शादी के लिए बेस्ट सीजन विंटर या स्प्रिंग है लेकिन अधिकतर लोग समर सीजन में वेडिंग रखते है। जहां धपती गर्मी में लोग हैवी कपड़े पहनने से बचते है, वहीं कोई वेडिंग इनविटेशन आ जाए तो परेशानी खड़ी हो जाती है कि आखिर ऐसा क्या पहना जाए जिसमें गर्मी भी कम लगे और ग्लैमर भी बकरार रहें। बहुत सी लड़कियां ऐसी हैं जो वेडिंग पर लहंगा-चोली पहनना चाहती हैं लेकिन समर में खुद को लहंगे में कंफर्ट रखना काफी मुश्किल है। अगर आप भी लहंगा पहनना चाहती हैं लेकिन सीजन को देखकर अपना प्लान चेंज कर रही हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। 

समर वेडिंग के लिए चूज करें लाइटवेट लहंगे

आप समर वेडिंग के लिए लाइटवेट लहंगा चूज कर सकती हैं जो न केवल आपको कंफर्ट रखेंगा बल्कि ग्लैमर्स लुक भी देंगा। मार्कीट में आपको लाइवेट लहंगों में ढेरों वैरायिटी मिलेंगी जिन्हें आप अपनी पसंद व सुविधा के हिसाब से चूज कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको कुछ लाइटवेट लहंगा डिजाइन्स दिखाते हैं जो समर वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं। इन लहंगों के आइडिया लेकर आप अपने लिए बढ़िया व सीजन परफेक्ट लहंगा चूज कर सकती हैं। 

अगर आप लहंगे के साथ दुपट्टे के झंझट से बचना चाहती हैं तो लॉन्ग जैकेट सिलवाएं। 

आप मिरर वर्क वाला प्रिंटेड लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। 

अगर कूल के साथ कंफर्ट दिखना चाहती हैं तो प्रिंटेड लहंगा चूज करें। 

आप चाहे तो व्हाइट कलर में थ्रेड वर्क वाला लहंगा चूज कर सकती हैं जिसके साथ दुपट्टा भी नहीं लेना पड़ेगा। 

बोल्ड लुक के लिए यह स्काई ब्लू लहंगा चूज करें जिसके साथ चोली स्ट्रेली स्लीव्स वाली हो। 

बेबी पिंक कलर में लाइट इम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा भी ट्राई किया जा सकता है।

अगर आप ग्लैमर्स लुक चाहती हैं तो यह फेदर डिटेलिंग लाइटवेट लहंगा चूज कर सकती हैं। 

आप मेहंदी जैसे फंक्शन पर इस तरह का प्रिंटेड स्कर्ट स्टाइल लहंगा व उसके साथ डीप क्लीवेज ब्लाउज कैरी करें। 

टूले फैब्रिक वाला फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा भी समर वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 

आप चाहे तो हल्की इम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा भी समर वेडिंग के लिए खरीद सकती हैं। 

बनारसी प्रिंटेड लहंगा भी समर वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं क्योंकि यह आपको कंफर्ट के साथ ग्लैमर्स भी दिखाएंगा। 

नहीं तो आप प्लेन लहंगे के साथ फुलकारी दुपट्टा व फुलकारी वर्क स्ट्रेपी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

आप टूले फैब्रिक वाला लहंगा भी पहन सकती हैं जो आपको परफेक्ट लुक देगा। 

Content Writer

Sunita Rajput