Wow! लाइट्स के ऐसे डिजाइन्स जो आपके घर को दिखाएंगे क्लासी
punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 01:50 PM (IST)
घर को अट्रैक्टिव और क्लासी लुक देने के लिए आजकल लोगों में लाइटनिंग का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है। अलग-अलग डिजाइन की लाइटनिंग ना सिर्फ घर को रोशनी करती है बल्कि उसकी शोभा भी बढ़ाती हैं। अगर आप भी अपने घर की सजावट को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो लाइटिंग को अपनी डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।
जरूर नहीं कि आप महंगी लाइटनिंग खरीदें बल्कि आप अपने बजट व इंटीरियर के हिसाब से मार्केट से लाइट्स खरीद सकते हैं। चलिए हम आपको लाइट्स के कुछ ऐसे डिजाइन्स दिखाते हैं, जो आपको भी एक ही नजर में भा जाएंगे।
अगर आप कम खर्च में घर की सजावट करना चाहते हैं तो इस तरह के सिंपल डिजाइन्स चुन सकते हैं।
कैंडल स्टाइल लाइट्स स्टैंड आपके बेडरूम डैकोरेशन के लिए बेस्ट है।
झूमर (Chandelier) स्टाइल लाइटिंग भी घर को रोशन करने के साथ उसकी शोभा बढ़ाएगी।
आप चाहें तो अलग-अलग साइड व शेप की लाइटिंग से भी डैकोरेशन कर सकते हैं।
बो स्टाइल लाइटनिंग स्टैंड
डैकोरेशन के लिए यह बेदह यूनिक और क्रिएटिव लाइटिंग है।
किचन के लिए आप इस तरह की लाइटनिंग चूज कर सकते हैं।
ड्राइंग रूम में इस तरह लाइटिंग बेहद खूबसूरत लगती है।
फेन स्टाइल ग्लॉस लाइटिंग का ट्रैंड भी आजकल खूब देखने को मिल रहा है।
स्टोन स्टाइल लाइटनिंग डिजाइन