LFW 2017: पहली बार रैंप पर उतरी दंगल गर्ल

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 02:06 PM (IST)

मुबंई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक विंटर फैस्टिव 2017 के पहले दिन फिल्म दंगल से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड स्टार सान्या मल्होत्रा ने रैंप वॉक की। सान्या ने The Meraki Project की नई कलैक्श द लिटल हार्ट( The Little Heart ) के लिए रैंप वॉक की। 

चाइ्ल्ड डूडल से इंस्पायर्ड इस कलैक्शन में बच्चों के संबंधित कार्टून स्टिकर का इस्तेमाल किया गया था। इन आउटफिट्स में कूल कलर का इस्तेमाल किया गया था।

Meraki Project में शामिल प्रख्यात डिजाइनर Sonali Pamnani की खूबसूरत कलैक्शन में सान्या बहुत खूबसूरत लग रही थी। ग्रे कलर की नॉटेड शर्ट पर चाइल्ड पैच वर्क बहुत खूबसूरत लग रहा था। सान्या की ड्रैस की खास बात यह थी कि शर्ट की आस्तीन पर 'Saving the World' के पैच लगे हुए थे। जो लोगों के लिए एक मैसेज था। इसके साथ उन्होने फूल लैंथ ब्लैक स्कर्ट वियर की हुई थी। जिस पर फ्लावर पैच लगे हुए थे। आपको बता दें कि दंगल गर्ल यानि सान्या ने पहली बार रैंप पर वॉक की और इस दौरान बहुत खुश नजर आईं।

Punjab Kesari