दुल्हन की बहन के लिए बेस्ट लाइटवेट लहंगा डिजाइन्स

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:24 AM (IST)

शादी के वक्त दुल्हन के साथ-साथ सभी की निगाहें उसकी बहन पर भी टिकी होती है इसलिए दुल्हन या दूल्हे की बहन अपने लिए खास व ट्रैंडी आउटफिट चूज करती है लेकिन इसकी खरीददारी के समय व काफी कंफ्यूज होती है। अगर आप लहंगा खरीदना चाहती है तो ऐसा डिजाइन्स सिलेक्ट करें जिसमें ट्रैडीशनल के साथ मॉडर्न टच तो हो लेकिन वह सिंपल-सौबर होने के बावजूद भी आपको एलीगेंट लुक दें। अगर आप भी अपने लिए बेस्ट लहंगा चाहती है तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट लहंगा डिजाइन्स ढूंढ कर लाए है जिनसे आप आइडिया ले सकती है और बहन या भाई की शादी में फुल अट्रेक्शन पा सकती है। 

 

ब्राइड की बहन के लिए लेटेस्ट लहंगा डिजाइन्स 

यह पिच मिरर वर्क वाला लहंगा सिंपल होने के बावजूद भी एलीगेंट लुक देगा। ध्यान रखें कि समर वेडिंग है तो कलर थोड़ा पैस्टल में चूज करें। 

अगर आप चाहे तो सिंपल रफ्फल स्टाइल के साथ हैवी मिरर वर्क दुपट्टा वाला लहंगा चूज कर सकती हैं। 

इन दिनों चिकनकारी वर्क वाला लहंगा भी खूब डिमांड में है जो फुल ग्रेस देता है। 

आप लाइटवेट में रैड कलर भी चूज कर सकती हैं जिसपर हल्का मिरर और चिकनकारी वर्क हो। 

ब्राइट कलर में आप यैलो कलर भी चूज कर सकती हैं। यैलो कलर का यह मॉडर्न स्टाइल लहंगा भी दुल्हन की बहन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Picture Credit: Arpita Mehta 

आप अपनी बहन की मेहंदी सेरेमनी पर ग्रीन रफ्फल स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज वाला डिजाइन चूज कर सकती है।

अगर आप बिल्कुल ही लाइटवेट लेकिन गर्लिश लुक चाहती है तो फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा बेस्ट ऑप्शन है। 

आप चाहे तो फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ शिमर स्ट्रेपी ब्लाउज कैरी कर सकती है जो आपको बोल्ड लुक देगा। 

Picture Credit: Akankshag Ajria 

बनारसी लहंगा भी काफी डिमांड में है जो ग्लैमर्स लुक देगा। 

सॉफ्ट रोज फ्लोरल एंड टूले फैब्रिक वाला यह लहंगा भी काफी ग्रेसफुल लुक देगा। 

ब्लैक काफी ट्रैंडी कलर है जो बिना ज्वैलरी के भी स्टनिंग लुक देता है।  

आप डीपक्लीवेज वाला यह लाइट पिंक लहंगा भी कैरी कर सकती हैं।

टूले फैब्रिक काफी लाइटवेट में होता है जो समर वेडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Content Writer

Sunita Rajput