Bridal Fashion: लहंगा हो या साड़ी, स्टिच करवाएं ये 14 ट्रैंडी ब्लाउज

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:28 AM (IST)

शादी के लिए हर लड़की बेस्ट लहंगा चूज करती है। लहंगा खरीदते समय लड़कियां उसके कलर व डिजाइनिंग का खास ख्याल रखती हैं लेकिन ब्लाउज डिजाइन पर ध्यान ही नहीं देती। मगर अब समय आ गया है कि आप बोरिंग डिजाइन्स को गुड़बाय कह दें क्योंकि मार्केट में अब ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन की भी काफी वैरायटी आ चुकी है, जो ट्रैंडी होने के साथ उन्हें मॉडर्न ब्राइडल लुक भी देते हैं। सिर्फ लहंगे ही नहीं, नई नवेली दुल्हन इन ब्लाइज डिजाइन्स को साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं ट्रैंडी ब्लाउज के लिए लेटेस्ट डिजाइन्स, जो हर दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं।

अगर आप सिंपल ब्लाउज में डिसेंट लुक चाहती है तो सोनम की तरह Pretty Sleeves With Gathers ब्लाउज ट्राई करें। यह आपके वेडिंग लहंगे या साड़ी के साथ खूब जंचेगा।

वरुण बहल द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे का ब्लाउज दुल्हन को खूबसूरत दिखाएगा।

Picture Credit: Ali G Studios

Butterfly Shape का यह ब्लाइज डिजाइन भी दुल्हन को खूबसूरत दिखाएगा। बता दें कि यह डिजाइन भी वरुण बहल द्वारा डिजाइन किया गया है।

गार्जियस डीप-नेक चोली कट ब्लाउज भी देखने में काफी अच्छा लगता है, खासकर ऑफबीट ह्यू (Offbeat Hue) में।

शादी या फिर किसी फंक्शन में आप ऑफ शोल्डर फ्रिल ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं, जो आपको मॉडर्न लुक देगा।

हैवी एम्ब्रायडरी और गोटी पट्टी से एम्बेलिश्ड यह ब्लाउड डिजाइन हर इंडियन दुल्हन को सूट करेगा।

अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन्स यह खूबसूरत और अनोखा ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Picture Credit: Cupcake Productions 

यूनिक व ट्रेंडी फैशन फॉलो करना चाहती है तो फ्लोरल एम्ब्रायडरी वर्क ब्लाउज सिलवाएं। यह आपको काफी गॉर्जियस लुक देगा।

एक्स्ट्रा डीप वी-नेक ब्लाउज का ट्रेंड भी इन दिनों खूब है, जो दुल्हन को खूबसूरत व सेक्सी लुक देगा।

सुलक्षणा मोंगा द्वारा डिजाइन Choli Cut डिजाइन भी दुल्हन को खूब पसंद आएगा।

Picture Credit: Infinite Memories

शादी के लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें, जो आपको मॉडर्न लुक देगा। आप इसे साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

स्वीटहार्ट नेकलाइन, सेंट्रे प्लस पर सूटेबल सिलाई और कमर की बेल्ट से साथ एम्बेलिश्ड यह ब्लाउज डिजाइन दुल्हन को एकदम हटके दिखाएगा।

Picture Credit: Through the Barrel

यूनिक कट और टैस्सल वर्क वाला यह ब्लाउज काफी ट्रैंडी है, जो मॉर्डन दुल्हन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Picture Credit: Badal Raja Company

अपनी शादी में आप ऑफ शोल्डर कैप (Cape) स्टाइल ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput