30 दिन के लिए छोड़ दे मीठे का सेवन, शरीर में दिखेंगे 8 अच्छे संकेत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 06:44 PM (IST)

मीठे का शौकीन हर कोई होता है, कुछ लोग सेहत का ध्यान रखते हुए इसका कम सेवन करते हैं तो कुछ ज्यादा। मेहमानवाजी भी तब तक अधूरी समझी जाती है, जब तक खाने के बाद कुछ मीठा न परोसा जाए। मीठा मोटापा बढ़ाने के साथ-साथ डायबिटीज जैसी कई परेशानियों का कारण बनता है। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर 30 दिनों में मीठा न खाएं तो क्या होगा? इससे सेहत से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं। आइए जानें 1 महीना मीठा छोड़ने या कम करने के लाभ। 


1. वजन कम
इससे कैलोरी कम होने लगेगी जिससे मोटापा अपने आप घटने लगेगा। इसके साथ ही दिल की कार्यप्रक्रिया में भी सुधार होगा। 

2. डायबिटीज से बचाव
30 दिनों के लिए मीठे का सेवन कम करने से मधुमेह से भी बचाव रहता है। कभी अगर शूगर क्रेविंग महसूस करें तो इसे शांत करने के लिए ड्राई फ्रूट का सेवन कर सकते हैं। 

3. जोड़ों का दर्द
जिन लोगों को जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती हैं, उन्हें मीठा कम खाना चाहिए। 30 दिन मीठा छोड़ने से फर्क अपने आप महसूस होने लगेगा। 

4. प्रतिरोधक क्षमता मजबूत
मीठे का सेवन कम करने से इम्यूनिटी बढ़ने लगती है, जिससे सर्दी-खांसी जैसी छोटी-मोटी बीमारियों से बचाव रहता है। 

5. पाचन क्रिया दुरुस्त
मीठा छोड़ने से खाना आसानी से पचना शुरू हो जाता है। इससे पेट और आंत को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता। 

6. दांत और मसूढ़े स्वस्थ
ज्यादा मीठा कैविटी की परेशानी भी बढ़ाता है। इससे बचने के लिए 30 दिन मीठे का सेवन करना कम कर दें। इससे मसूढ़े भी स्वस्थ रहेंगे।  

7. अनिद्रा की छुट्टी
रात को ज्यादा मीठे का सेवन करने से अनिद्रा की परेशानी हो जाती है। इससे बचने के लिए मीठे का कम सेवन करें। अच्छी नींद आनी शुरू हो जाएगी। 


8. ग्लोइंग स्किन
मीठे का ज्यादा सेवन स्किन पर भी दिखाई देने लगता है। इससे मुंहासे, फाइन लाइंस,चेहरे के पोर्स का ओपन होना, ऑयली स्किन सहित कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए अतिरिक्त मीठे का सेवन करना बंद कर दें। स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करने लगेगी। 

Content Writer

Priya verma