ब्राइडल दुपट्टे के 10 ट्रेंडी डिजाइन्स जो आपको भी करने चाहिए ट्राई

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 06:06 PM (IST)

दुपट्टा भारतीय ट्रेडीशनल आउटफिट्स को अलग पहचान देता है। पंजाबी सूट, चूड़ीदार हो या वेडिंग लहंगा, इनके साथ ओढ़ा गया दुपट्टा खूबसूरत ट्रेडीशनल लुक देता है। अगर बात वेडिंग दुपट्टे की करें तो मॉडर्न समय में न केवल इनको ओढ़ने का स्टाइल बल्कि दुपट्टे का डिजाइन्स भी बदल रहा है। इन दिनों हैवी वर्क से ज्यादा रफ्फल या फ्रिंज वर्क दुपट्टा डिमांड में है। अगर आप ट्रेंड के मुताबिक अपना ब्राइडल लुक परफेक्ट चाहती है तो आज हम आपको कुछ दुपट्टे डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप आइडिया ले सकती है। 

 

ब्राइडल के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी 10 दुपट्टा डिजाइन्स 

Voguish Scallops


दुपट्टे का यह स्टाइल एक बार फिर ट्रेंड बन चुका है। जिसका बॉर्डर समानान्तर होने के बजाएं स्क्रॉल्स में बना होता है। आप स्क्रॉल्स डिजाइन्स वाला दुपट्टा अपने वेडिंग लहंगे से मैच करके कैरी कर सकती हैं। 

Raging Ruffles


रफ्फल दुपट्टे का ट्रेंड इन दिनों खूब है जिसे न केवल लड़कियां अपने पार्टीवियर सूट के साथ कैरी करना पसंद कर रही है बल्कि दुल्हनें अपने ब्राइडल लहंगे के साथ भी रफ्फल स्टाइल दुपट्टा चूज कर रही है। 

Duo-toned Bridal Dupatta


यह डबल शेड्स दुपट्टा आपके लहंगे को फुल कंप्लीमेंट देगा। ब्राइड्स में इस दुपट्टे का ट्रेंड भी खूब देखने को मिल रहा है, जिसके दोनों सिरे अलग शेड्स के होते है। 

Chaand Choti Dupatta 


डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की ब्राइडल कलेक्शन में आपको इस डिजाइन्स के काफी दुपट्टे देखने को मिलेंगे जिसके बेक पर 3डी फ्लॉवर यानी चांद चोटी डिजाइन्स बना हुआ होता है। दुपट्टे का ये यूनिक डिजाइन आप भी अपनी शादी पर ट्राई कर सकती हैं। 

Bandhani Dupatta


अगर आप वेडिंग लहंगे के साथ डबल दुपट्टा कैरी कर रही है तो एवरग्रीन बांधनी दुपट्टा कैरी करें जो आपको गॉर्जियस लुक देगा। 

Quirky Patches


क्वॉर्की पैचेस वाला ये दुपट्टा भी इन दिनों वेडिंग लहंगे के साथ खूब डिमांड में है। अगर आप ट्रेडीशनल से कुछ हटके ट्राई करना चाहती है ये बेस्ट ऑप्शन है। 

The Sabyasachi Stripes


आप वेडिंग लहंगे के साथ लाइट वेट और यूनिक दुपट्टा चाहती है तो सब्यसाची की ब्राइडल कलेक्शन से स्ट्राइप्ड दुपट्टे के आइडिया ले सकती है। 

Trailed Dupatta


ट्रेल्ड यानी लहंगे की चोली से अटेच दुपट्टा। यह मॉडर्न ब्राइड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो शादी के दिन काफी खूबसूरत लुक देगा। 

Plain Jane Dupatta


अगर रॉयल चार्म चाहती है तो यह दुपट्टा काफी अच्छा विकल्प है। भले ही यह बिल्कुल प्लेन है लेकिन इसका बॉर्डर इसे रॉयल लुक देता है। 

Tassel Details Dupatta


जैसे की आप सभी जानते होंगे कि इन दिनों टेस्सल वर्क खूब डिमांड में है तो क्यों न आप अपने वेडिंग आउटफिट में भी इसका टचअप लाए। टेस्सल वर्क दुपट्टा दुल्हन को काफी डिफरैंट लुक देगा। 


 

Content Writer

Sunita Rajput