Floral Jewellery के लेटेस्ट डिजाइन, मेहंदी और संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 05:12 PM (IST)

खुशी के हर मौके पर फूल बहुत महत्व रखते हैं। इनके खूबसूरत रंग देखते ही मन खिल उठता है। फूलों के बिना शादी की सजावट भी अधूरी मानी जाती है। वरमाला में भी ताजे फूलों का इस्तेमाल किया जाता है वहीं,ज्वेलरी में भी आजकल फ्लावर का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसे होने वाली दुल्हन मेहंदी, हल्दी, वेडिंग फोटोशूट आदि जैसे मौके पर पहनना पसंद करती हैं। 

फ्लोरल ज्वेलरी की खासीयत

ये ज्वेलरी लाइट वेट होने के साथ-साथ आपको स्पैशल भी फील करवाती है। इसमें नेकलेस, हाथफूल, मांग टीका, सतलड़ा, झुमके, पायल, ब्रेसलेट, कमरबंद आदि ऑर्डर पर भी बनवा सकती हैं। 

Floral Jewellery Design Image - फ्लोरल ज्वेलरी  डिजाइन इमेज 

ड्रेस के साथ बनावाएं मैचिंग ज्वेलरी

आप अपनी ड्रेस के साथ फ्लोरल दुपट्टा भी बनवा सकती हैं। इसके अलावा ड्रेस के कलर के साथ मैचिंग फ्लावर का इस्तेमाल किया जा सकता है।  

Best Floral Jewelry for Haldi Image - बेस्ट फ्लोरल जेवेलरी फॉर हल्दी इमेज 

फ्लोरल ज्वेलरी में इस्तेमाल किए जाने वाले फूल   

फ्लोरल ज्वेलरी में ज्यादातर छोटे फूलों का उपयोग में किया जाता है क्योंकि इन फूलों से ज्वेलरी आसानी से बन जाती हैं। इसमें जैस्मीन, कंद, गुलाब, ऑर्किड जैसे फूलों को इस तरह की ज्वेलरी बनाने में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

Best Haath fool designs images - बेस्ट हाथ फूल डिज़ाइन इमेज 

ताजे फूलों से बने मांग टीका,हाथ फूल और नेकलेस से आप भी ले सकते हैं आइडिया

Floral jewellery for bride - फ्लोरल ज्वेलरी फॉर ब्राइड

यैलो कलर की ड्रेस के साथ पिंक और व्हाइट कलर के फूलों से बनी मैचिंग ज्वेलरी

 Floral Jewellery Set Designs  - फ्लोरल ज्वेलरी सेट डिजाइन

हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती तो फूलों से बने हाथ फूल भी बेस्ट ऑप्शन हैं। 

 Floral design for Hand -फ्लोरल  डिजाइन्स फॉर हैंड 

गुलाब और सफेद कलियों से बने हाथ फूल 

Latest  Floral design for back hand - लेटेस्ट फ्लोरल  डिजाइन्स  फॉर बैक  हैंड 

फूलों से बनी पायल भी देती हैं खास अट्रेक्शन

 

Content Writer

Priya verma