आपके लिए बेस्ट हैं बिछिया के नए और लेटेस्ट डिज़ाइंस, पैरों की खूबसूरती में लगाएं चार चांद
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 06:01 PM (IST)
नारी डेस्क : अगर आपको बिछिया पहनने का शौक है और आप अपने पैरों को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो अब पुराने डिज़ाइनों को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। शादी-ब्याह हो या कोई खास फंक्शन, महिलाएं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी पर खास ध्यान देती हैं। ऐसे में अगर आप कुछ नया, ट्रेंडी और एलिगेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो चेन वाली चांदी की बिछिया आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। आज हम आपको बिछिया के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिज़ाइंस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहनकर आपके पैर और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे।
पीकॉक शेप चांदी की बिछिया
अगर आप यूनिक और ग्रेसफुल डिज़ाइन पसंद करती हैं, तो पीकॉक शेप चांदी की बिछिया जरूर ट्राई करें। यह डिज़ाइन दिखने में बेहद खूबसूरत होती है और डेली वियर के साथ-साथ खास मौकों के लिए भी परफेक्ट रहती है। आप इसे सुनार की दुकान से बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं।

रेड स्टोन फ्लोरल शेप बिछिया
फूलों की डिज़ाइन और रेड स्टोन का कॉम्बिनेशन आपकी बिछिया को रॉयल लुक देता है। यह डिज़ाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और पैरों की खूबसूरती को उभारने में मदद करती है। ऐसी बिछिया को आप फेस्टिव या पार्टी वियर के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
यें भी पढ़ें : कैंसर की दुश्मन हैं सर्दियों की ये 5 सब्जियां, शरीर को अंदर से कर देती हैं साफ
सर्कल शेप डिजाइनर चेन बिछिया
अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश बिछिया चाहती हैं, तो सर्कल शेप डिजाइनर चेन बिछिया एक बेहतरीन विकल्प है। यह डिज़ाइन शादी-ब्याह, त्योहारों और यहां तक कि डेली वियर के लिए भी काफी पसंद की जा रही है।

ट्रिपल सेट चेन बिछिया डिज़ाइन
अपने लुक को थोड़ा डिफरेंट और खास बनाने के लिए ट्रिपल सेट चेन बिछिया डिज़ाइन को जरूर शामिल करें। यह डिज़ाइन देखने में बेहद एलिगेंट होती है और पैरों को ग्रेसफुल लुक देती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से खरीद सकती हैं।
यें भी पढ़ें : सिर्फ 1-2 दिन में ही Periods हो जाते खत्म तो Expert ने बताया इसे सबसे खराब
टियर ड्रॉप स्टोन चेन बिछिया
अगर आप रोज़ पहनने के लिए कुछ ट्रेंडी ढूंढ रही हैं, तो टियर ड्रॉप स्टोन चेन बिछिया एक शानदार ऑप्शन है। यह डिज़ाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और आपके पैरों की खूबसूरती को नेचुरल तरीके से बढ़ाती है।

अडजस्टेबल फ्लोरल चांदी की चेन वाली बिछिया
भीड़ से अलग दिखने और अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अडजस्टेबल फ्लोरल चांदी की चेन वाली बिछिया ट्राई करें। यह डिज़ाइन न सिर्फ आरामदायक होती है, बल्कि हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मैच भी हो जाती है। आप इसे सुनार से अपने पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

