Groom Fashion: दुल्हन ही नहीं, दूल्हे भी ट्राई करें नेकलेस, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 01:54 PM (IST)

जब बात शादी की हो तो हर कोई ट्रेंड के हिसाब से ब्राइड को आउटफिट्स, फुटवियर,कलीरे, ज्वेलरी की खरीददारी करने की सलाह देता है। मगर दूल्हे इस मामले में खुद को पीछा रखता है लेकिन शादी के दिन दुल्हन की तरह दूल्हे का खास दिखना भी जरूरी है क्योंकि मेहमानों की निगाहें दोनों के ड्रेसअप और लुक पर टिकी होती है। इस दिन दुल्हन अगर किसी रानी की तरह सजती-संवरती हैं तो दूल्हा भी महाराजा से कम नहीं लगना चाहिए। इसलिए अपनी शेरवानी के अलावा उसके साथ कैरी की जानी वाली ज्वेलरी का खास ध्यान रखें। आजकल ग्रुम नवाबी लुक के लिए शेरवानी, पगड़ी के साथ नेकपीस भी कैरी कर रहे हैं जो उनको रॉयल टच दे। 

अगर आप भी अपनी मोहतरमा से कम नहीं दिखना चाहते तो चलिए आज हम आपको कुछ मेनवियर नेकपीस दिखाते हैं जो आपको ग्रुम लुक को परफेक्ट व शाही लुक देंगे। 

ग्रुम के लिए नेकलेस के डिजाइन्स

ऑफ बीट ग्रीन नेकलेस 

अगर आइवरी कलर की शेरवानी पहन रहे है तो ग्रीन मल्टी-स्ट्रिंग नेकलेस बेस्ट लगेगा। 

पर्ल व कुंदन का एंटीक पीस 

अगर आप डल पिंक आउटफिट पहन रहे है तो उसके साथ बोल्ड चंकी नेकलेस कैरी कर सकते है। 

दुल्हन से कोऑर्डिनेट नेकपीस

दुल्हन से कलर कोऑर्डिनेट ड्रेस पहनना चाहते है तो नेकपीस भी उसकी के साथ मैचिंग ट्राई करें। 

Panchlada और ट्रेडिशनल फेस्टोन

आइवरी या ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ ये Panchlada Haar भी क्लासी लुक देता है। 

ग्रीन रूबी नेकलेस 

रॉयल लुक के लिए अलग स्टेटमेंट चाहते है तो ग्रीन रूबीज वाला ऐसा नेकपीस कैरी कर सकते है। 

पर्ल बीड्स विद लेयर नेकलेस 

आप चाहे तो पर्ल बीड्स वाला लेयर नेकलेस भी चूज कर सकते हैं जो आपको अलग स्टाइल देगा। 

ड्रेस कोऑर्डिनेट नेकपीस

अगर आप आइवरी कलर की शेरवानी पहन रहे है तो उसके साथ आइवरी पर्ल व मेहरुन कोऑर्डिनेट नेकपीस चूज कर सकते है। 

मल्टी स्ट्रिंग नेकलेस 

यह यूनिक dual-toned नेकलेस भी आपको परफेक्ट ग्रुम लुक देगा। 

कुंदन व एमरल्ड मल्टी स्ट्रिंग नेकलेस

यह कुंदन, पर्ल, एमरल्ड स्टोन्स वाला मल्टी स्ट्रिंग नेकलेस भी आपकी सी पिस्ता कलर ड्रेस के साथ खूब सूट करेगा। 

रैड रूबीज नेकलेस 

आप चाहे तो अपनी ड्रेस के साथ कलर कंट्रास्ट रूबीज नेकलेस पहन सकते हैं जो आपको रॉयल टच देंगा। 

यूनिक पर्ल नेक ज्वेल डिजाइन

आप चाहे तो इस तरह का पर्ल स्टोन्स वाला नेकलेस कैरी कर सकते है। 

Content Writer

Sunita Rajput