स्टार्स में बढ़ा Floral वरमाला का ट्रेंड, आप भी लें यहां से ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 01:13 PM (IST)

शादी में वरमाला का रिवाज भारतीय लोगों में काफी माना जाता है। दूल्हा और दुल्हन एक दसरे को वरमाला पहनाकर रस्म पूरी करते हैं। बात पहले जमाने की करें तो वरमाला को लेकर ट्रेंड या फिर ज्यादा च्वाइस नहीं होती थी। परिवार वाले जैसी भी वरमाला लाते थे दूल्हा और दुल्हम पहन लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब तो वरमाला को भी काफी सोच समझ कर चुना जाता है। बहुत सारे कप्लस हैं जो कईं बार अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग वरमाला पहनते हैं या फिर कईं डेकोरेशन के हिसाब से पहनते हैं। इन दिनों बॉलीवुड में तो शादियों का सीजन है और स्टार्स की पहली पसंद भी फ्लोरल और लाइटवेट वरमाला बन रही हैं। तो अगर आप भी अपनी शादी के लिए वरमाला के डिजाइन्स ढूंढ रहे हैं तो यहां से आपको ढेरों आइडियाज मिल जाएंगे।

PunjabKesari

आप विराट अनुष्का की तरह अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ मैंचिंग करके फ्लोरल वरमाला ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

ड्रेस के साथ कॉन्ट्रास्ट करके भी आप वरमाला डिसाइड कर सकते हैं। रणवीर और दीपिका से आप आइडिया ले सकते हैं.। 

PunjabKesari

हाल ही में वरूण और नताशा ने भी अपनी शादी पर लाइटवेट और लाइट कलर की फ्लोरल वरमाला चुनी थी। आप कुछ ऐसा भी ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

दुल्हन लंहगे के साथ मैचिंग वरमाला पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

सिंपल फ्लोरल वरमाला भी बेस्ट रहेगी। 

PunjabKesari

आज कल डेकोरेशन के साथ मैच कर के भी वरमाला पहनने का रिवाज है। आप भी ऐसा कुछ ट्राइ कर सकती हैं। 

PunjabKesari

दूल्हे की ड्रेस के साथ मैचिंग कर के वरमाला पहन सकते हैं। 

PunjabKesari

फ्लोरल हैवी वरमाला भी ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल ड्रेस के साथ मल्टी शेड्स फ्लोरल वरमाला भी ट्राई करें। 

PunjabKesari

डार्क शेड्स की दिवानी हैं तो आप ऐसी वरमाला ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आदित्य श्वेता की तरह सिंपल वरमाला भी ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

नेहा और रोहन की तरह ड्रेस के साथ मैचिंग वरमाला ट्राई करें। 

PunjabKesari

 माला टाइप वरमाला भी ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल फूलों से बने हार भी ट्राई कर सकते हैं। 

PunjabKesari

पीले फूलों की भी वरमाला ट्राई कर सकते हैं। इसमें भी आप खूब जचेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static