Decor Ideas: डार्क के साथ इस तरह करें पेस्टल कलर्स का यूज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 03:30 PM (IST)

घर की सजावट और इंटीरियर में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग बहुत अहमियत रखते हैं।  जहां गहरे देखने में अच्छे लगते हैं वहीं, पेस्टल यानि लाइट कलर मन को शांति और सुकून पहुंचाते हैं। डार्क कलर के फर्नीचर या फिर दीवारों से ऊब गए हैं तो इनमें स्मार्ट तरीके से लाइट कलर्स को शामिल करके घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। 

 

फर्नीचर में हो फ्लोरल टच

कमरे की दीवारें अगर डार्क रंग की हैं तो आप कर्टन, सोफा कवर, रग्स, बेड शीट में पेस्टस शेड्स का बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फ्लोरल थीम बेस्ट रहेगा जिसकी मैचिंग आप दीवार के शेड के साथ कर सकते हैं। इसके साथ ही आप लाइट पिंक या फिर व्हाइट कलर के लिली फ्लावर या गुलाब भी अपने इंटीरियर में शामिल कर सकते हैं। 

किचन में इस्तेमाल करें पेस्टल शेड्स

किचन में डार्क रंग का क्रेज कम करने के लिए आप अपने क्राकरी में पेस्टल शेड्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे किचन की ग्रेस पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी। 

डेकोरेशन आइट्मस में पेस्टल का जादू 

घर में हर तरफ डार्क शेड है तो आप डैकोरेेशन की आइट्सम में लाइट शेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दो या तीन रंगों का करें मेल

व्हाइट कलर पसंद नहीं करते तो इसके लिए आप पेस्टल शेड्स में 2 या 3 कलर्स का एक साथ इस्तेमाल भी कर सकते हैं। रेन्बो पेटर्न के पिल्लो कवर, बेड शीट्स भी आपके रूम को अच्छी लुक देंगे। 


 

Content Writer

Priya verma