अलमारी के इन लेटेस्ट डिजाइन से दें रूम को स्मार्ट लुक

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:48 PM (IST)

अलमारी वो खास जगह होती हैं, जिसमें हम अपने जरूरत की हर छोटी से बड़ी चीज को संभाल कर रखते हैं। ज्वैलरी हो या फिर कपड़े इनको समेट कर रखने के लिए अलमारी बैस्ट है। अगर वार्डरोब कमरे में हो तो हमे इससे ज्यादा सुविधा मिलती है क्योंकि चीजों को निकालने के लिए किसी दूसरे कमरे में नहीं जाना पड़ता। आजकल के मॉडर्न जमाने में लोग अपने रूम के इंटीरियर के साथ मैच करती अलमारी रखना पसंद करते हैं। यह एल्यूमिनियम, लकड़ी या फिर स्टील से बनी भी हो सकती है। आप अपनी पसंद और सहूलियत के हिसाब से अलमारी बनवा सकते हैं। जिसमें कमरे की स्पेस का भी खास ख्याल रखा जाता है। 


कमरे को मॉडर्न लुक देना चाहते हैं तो ज्योमैट्रिक प्रिंट में वार्डरोब का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा प्लेन के साथ फ्लोरल प्रिंट और कलर में व्हाइट, ब्लैक और ब्राउन भी रूम में बहुत ग्रेस करते हैं। आप भी अपने रूम का मेकओवर करवाना रहे हैं तो वार्डरोब के इन डिजाइन्स से कुछ आइडिया ले सकते हैं। 

Latest room Decoration design image - लेटेस्ट रूम डेकोरेशन डिज़ाइन इमेज 

Latest bedroom Almirah designs - लेटेस्ट बैडरूम अलमारी डिज़ाइन  इमेज 

Modern Bedroom Almirah designs image -  मॉडर्न बैडरूम अलमारी डिज़ाइन इमेज 

Unique bedroom almirah designs image  - यूनिक बैडरूम अलमारी डिज़ाइन इमेज 

Best bedroom almirah designs image  - बेस्ट बैडरूम अलमारी डिज़ाइन इमेज 

Bedroom almirah designs image  - बैडरूम अलमारी डिज़ाइन इमेज 

Wardrobe Designs for bedroom - वार्डरॉब  डिज़ाइन फॉर बैडरूम 

Beautiful Bedroom Almirah designs image -  ब्यूटीफुल बैडरूम अलमारी डिज़ाइन इमेज 

Sliding Door wardrobe designs for bedroom -  स्लाइडिंग डोर डिज़ाइन फॉर बैडरूम 

 

 

Content Writer

Priya verma