छोटे हो या बड़े, देखिए 'स्पा बाथरूम' के 18 बेस्ट डिजाइन

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 06:17 PM (IST)

बाथरूम घर की ऐसी जगह है, जहां जितनी साफ-सफाई हो उनता ही सेहत के लिए फायदेमंद है। जहां बाथरूम साफ-सुथरा होना चाहिए, वहीं उसकी डैकोरेशन भी खास होनी चाहिए क्योंकि बाथरूम घर का वह कोना, जहां व्यक्ति शांत से बैठकर इधर-अधर की बातों सोचता है।

आजकल लोगों में स्पा बाथरूम का काफी ट्रैंड देखने को मिल रहा है, जो ना सिर्फ घर को लग्जरी लुक देता है बल्कि इससे सुकून और शांति भी मिलता है।

चलिए अब हम आपको स्पा बाथरूम के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें आप अपने घर के हिसाब से चूज कर सकते हैं।

अपने बाथरूम को स्पा जैसा माहौल देने के लिए आप वुडन वर्क के साथ प्लांट डैकोरेशन भी कर सकते हैं।

अगर आपके घर में जगह कम है तो आप इस इस तरह के डिजाइन वाले स्पा बाथरूम भी बनवा सकते हैं, जो देखने में खूबसूरत होने के साथ कंफर्टेबल भी है।

अगर ज्यादा साज-सजावट नहीं करना चाहते तो आप इस तरह के लग्जरी स्पा बाथरूम में बनवा सकते हैं।

जरूरी नहीं कि आप महंगी टाइल्स व फ्लोरिंग से बाथरूम को स्पा लुक दें। आप इन आसान डैकोरेशन से भी अपने बाथरूम को स्पा की तरह दिखा सकते हैं।

अगर आपका बजट अच्छा है और आप कुछ लग्जरी करना चाहते हैं तो बाथरूम में सोफा और स्टाइलिश लाइटनिंग भी लगवा सकते हैं।

सिंपल फ्लोरिंग और वुडन मिरर एरिया से बाथरूम को दें स्पा लुक।

फुल स्पा फील चाहिए तो अपने बाथरूम में वुडन का काम करवाएं। आप चाहें तो वुडन 3D वॉलपेपर भी चूज कर सकते हैं।

इस तरह का बाथरूम भी आपको स्पा में होने का अहसास करवाएगा।

आप बाथरूम में स्टोन यानि पत्थर लगाकर भी स्पा वाला फील ले सकते हैं।

पेटिंग और झुमर से दें बाथरूम को अट्रैक्टिव लुक

अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप फ्लोर बाथटब लगवा सकते हैं।

आप बुद्ध प्रतिमा से भी अपने बाथरूम को अट्रैक्टिव दिखा सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput