Potli To Clutch! वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करें ये स्टाइलिश बैग्स
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 03:51 PM (IST)
शादी में ब्राइडल आउटफिट्स, ज्वैलरी, मेकअप व फुटवियरप के अलावा बैग्स भी काफी अहमियत रखते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है कि वो आपकी ड्रैस के साथ सूट भी करें। ऐसे में आज हम आपको पोटली से लेकर क्लच व मिनी बैग्स के कुछ आइडियाज देंगे।
अगर आप भी दुल्हन बनने वाली है या किसी फ्रेंड व सिस्टर की शादी में जा रही हैं तो यहां से आइडिया लेकर आप उसे अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग कर सकती हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं कुछ लेटेस्ट पर्स डिजाइन्स जो आपकी 2020 की शादी के लिए एकदम सही होंगे!