Budget भाषण में Lakshadweep का खास जिक्र, मालदीव को फिर लगेगा बड़ा झटका

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 02:03 PM (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले आज निर्मला सीतारमण ने अपने बजट का पिटारा खोला। यहां पर उन्होंने महिलाओं, किसान और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई सारी योजनाओं का ऐलान किया। वहीं कुछ दिन पहले हुई लक्षद्वीप- मालदीव वाली घटना का भी खास जिक्र किया गया, जिससे मालदीव की मुइज्जू सरकार को एक बार फिर जोरदार झटक लग सकता है। 

लक्षद्वीप को किया बजट भाषण का खास जिक्र

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरु की जाएगी। बजट भाषण में वित्त मंत्री के लक्षद्वीप सहित अन्य द्वीपों पर अच्छे होटलों के विकसित करने के लिए इन्सेंटिव देने की भी घोषणा की है।

मालदीव पर्यटक विभाग को बड़ा झटका

बता दें मालदीव की मुइज्जू सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही भारत विरोधी रुख अपना रखा है। मालदीव ने सरकार की तरफ से किए गए अनैतिक वर्ताव के बाद से कई भारतीयों ने मालदीव की टिकट cancel कर दी। इससे मालदीव के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मालदीव की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन इंडस्ट्री पर ही टिकी हुई है और ज्यादातर पर्यटक भारत से ही होते हैं। अब भारतीय पर्यटकों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। पर्यटन मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक महीने में मालदीव आने वाले पर्यटकों में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या तीसरे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं चीन पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

Content Editor

Charanjeet Kaur