LFW: शिल्पा शेट्टी ने कातिलाना वॉक से रैंप पर लगाई आग, लकड़ी की चोली ने खींचा सबका ध्यान
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 06:30 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जहां जाए और उनके फैशन की वाहवाही ना हो ऐसा तो हो नहीं सकती। फैंस की धड़कनें तब तेज हो गई जब लक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन शिल्पा रैंप पर उतरी। स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में उनकी तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है, इसी बीच सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनकी मोल्डेड लकड़ी की चोली ने।
'धड़कन' अभिनेत्री ने डिजाइनर मोहम्मद मजहर के लिए उनके फैशन संग्रह 'जिला सहारनपुर' को हाइलाइट करने के लिए वॉक किया, जो उनके गृहनगर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के कारीगरों के लिए एक विनम्र श्रद्धांजलि है। लैक्मे फैशन वीक ने शिल्पा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने अपने लुक को कंगन और अन्य गहनों के साथ पूरा किया।लैक्मे ने कैप्शन दिया- "FDCI के साथ साझेदारी में लैक्मे फैशन वीक में मोहम्मद मजहर के लिए @theshilpashetty।" रैंपवॉक के बाद, 'धड़कन' की अभिनेत्री ने डिजाइनर मजहर की पहल की सराहना की, जिसमें उन्होंने अपने फैशन संग्रह के माध्यम से सहारनपुर के कारीगरों को सम्मानित किया। उन्होंने 'जिला सहारनपुर' संग्रह को "पावर ड्रेसिंग" की नई परिभाषा बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा- "मुझे लगता है कि यह एक शानदार विचार है और सहारनपुर में इन लोगों के लिए फैशन बनाने और आजीविका बनाने की एक बेहतरीन पहल है। मैं इस कारण का पूरा समर्थन करती हूं और मोहम्मद जिस तरह का फैशन बनाते हैं, मुझे लगता है कि यह वाकई बहुत अभिनव है। लकड़ी के साथ काम करना बहुत कठिन है, लेकिन उन्होंने इसे इतना ग्लैमरस बना दिया। इसने पावर ड्रेसिंग को एक नई परिभाषा दी है।"