कौन हैं Kabir Bahia ? जिनके प्यार में दीवानी हुई Kriti Sanon
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 08:39 PM (IST)
नारी डेस्कः सेनन परिवार इस समय उदयपुर में नुपूर सेनन की वेडिंग एंज्वॉय कर रहा है। नुपूर सेनन के होने वाले पति स्टेबिन बेन बी-टाउन के नामी सिंगर हैं। वैसे नुपूर सेनन कृति सेनन की छोटी बहुन है लेकिन शादी की मेहंदी पहले उनके हाथों रची है। कृति सेनन भी किसी को डेट कर रही हैलेकिन शादी का अभी उनका कोई इरादा नहीं है चलिए आपको बताते हैं कि कृति सेनन जिन्हें डेट कर रही हैं वो कौन?

यह भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली ये Actress, जानें अब कहां और क्या कर रही?
बता दें कि कृति सेनन के बॉयफ्रैंड इंडस्ट्री के कोई एक्टर नहीं है और ना ही कोई सिंगर। वह यूके बेस्ड बिजनेसमेन है। कृति के बॉय फ्रैंड कबीर बहिया कई बार उनके साथ स्पॉट हो चुके हैं हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है। खबरों की मानें तो कबीर, वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और लंदन में रहते हैं। लंदन के अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाले कबीर बहिया उनके पिता कुलजिंदर बहिया एक बड़े ट्रैवल एजेंसी के मालिक हैं। उन्होंने लंदन की रीजेंट्स यूनिवर्सिटी से बिजनेस, मैनेजमेंट और मार्केटिंग की पढ़ाई की है।
वह भारतीय क्रिकेटरों जैसे महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के भी करीबी बताए जाते हैं। बता दें कि कबीर बहिया ने कृति सेनन के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर की जिसके बाद दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आया था। दोनों को कई बार साथ में वेकेशन, क्रिकेट मैच और फैमिली फंक्शन में देखा गया है।

