फायदे नहीं, नुकसान पहुंचाएंगे गलत दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 06:06 PM (IST)

घर में खुशनुमा वातावरण बनाए रखने के लिए बहुत सारे लोग फेंगशुई व वास्तु टिप्स फॉलो करते हैं। अगर आप फेंगशुई टिप्स फॉलो करते हैं तो बता दें कि एक्वेरियम के साथ फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिस प्रकार एक्वेरियम के लिए सही दिशा व मछलियों की गिनती मायने रखती है, उसी प्रकार घर में लाफिंग बुद्धा की अलग प्रतिमा रखने का भी एक नियम होता है। चलिए आज हम आपको डिफरैंट तरह के लाफिंग बुद्धा के बारे में बताते हैं, जिन्हें घर में रखने से अलग-अलग इच्छाएं पूरी होती हैं।

हंसते हुए लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा को घर के मेन गेट के पास रखा जाना चाहिए ताकि घर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की नजर इस पर पड़े। लाफिंग बुद्धा को ढाई से 3 फुट की ऊंचाई पर किसी मेज या स्टूल पर रखें। दरअसल, हंसती हुई प्रतिमा को रखने से घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है। 

 थैला लिए लाफिंग बुद्धा

धन का प्राप्ति के लिए हाथ में थैला लिए लाफिंग बुद्धा दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर रखने चाहिए। मगर ध्यान रखें कि लाफिंग बुद्धा के पास जो थैला है वह खाली न हो। थैले में रखे पैसे नजर भी आने चाहिए। 

 

धातु से बना लाफिंग बुद्धा

आमतौर पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मिट्टी से बनी होती है लेकिन धातु के लाफिंग बुद्धा अपने अलग प्रभाव देते हैं। अगर आपकी निर्णय क्षमता बहुत कमजोर है तो धातु से बने लाफिंग बुद्धा, घर या ऑफिस में जरूर रखें। आपकी निर्णय क्षमता और अधिक बढ़ेगी। 

ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा

घर को बुरी नजर से बचाए रखना चाहते है तो ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा रखें। इनको दिव्य शक्तियों के स्वामी माना जाता है जो घर को बुरी नजर से बचाए रखते हैं। 

बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा 

लंबे समय से संतान प्राप्ति के लिए भटक रहे हैं तो घर में बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखें। इससे संतान प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं,  यह घर या ऑफिस के लिए भी शुभ माने जाते है। 

मस्त मौला लाफिंग बुद्धा

ऐसे लाफिंग बुद्धा जिन्हें देखकर ऐसा लगे कि मानो वह किसी ध्यान में मशगूल है। अगर घर में हमेशा झगड़े या रिश्ते में अनबन बनी रहती है तो इस तरह की बुद्धा प्रतिमा रखने से घर का माहौल शांतिपूर्ण रहता है।

रखने से पहले बरते सावधानियां

धातु से बने लाफिंग बुद्धा हमेशा ऊंचाई पर रखें। 

जमीन पर लाफिंग बुद्धा कभी न रखें। 

लाफिंग बुद्धा को पूजनीय स्थान पर रखें

बाथरूम, डायनिंग टेबल, बेडरूम या रसोईघर में रखने की गलती न करें।

Content Writer

Sunita Rajput