फेस शील्ड की सफाई का जान लें सही तरीका, वर्ना हो जाएंगे कोरोना का शिकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 09:43 AM (IST)

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि कुछ लोग कोरोना से बचने के लिए फेस शील्ड मास्क का यूज भी कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस के ड्रापलेट्स को मुंह, आंख और नाक में प्रवेश करने से रोकता है। इस समय मार्कीट में कई रियूजेबल फुल फेस शील्ड आसानी से मिल जाएंगे हैं, जो वायरस के सीधे संपर्क में आने से बचाएंगे।  मगर, फेस शील्ड मास्क यूज करने के साथ उसकी सही तरीके से साफ-सफाई भी जरूरी है। नहीं तो फेस शील्ड लगाने के बाद भी आप कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

नॉन-ब्लीच वाइप से करें सफाई

फेस शील्ड की सफाई करने के लिए EPA द्वारा अप्रूव्ड डिसइंफेक्टेंट यूज करें। आप चाहें तो नॉन-ब्लीच वाइप से भी इनकी सफाई कर सकते हैं।

फेस शील्ड की सफाई का सही तरीका

. इनकी सफाई करते समय हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें क्योंकि इनके ऊपर कोरोना के ड्राप्लेट्स हो सकते हैं।
. डिसइंफेक्टेंट वाइप से पहले सामने के हिस्से को साफ करें और फिर वाइप के दूसरे हिस्से को आगे करके पीछे का हिस्सा साफ करें (जो मुंह की तरफ आता है)।
. इसके बाद ईयर लूप, स्ट्रैप आदि को भी अच्छी तरह साफ कर लें।
. ध्यान रखें कि माथे की तरफ (फोम वाला हिस्सा) साफ न करें।
. अच्छी तरह साफ करने के बाद फेस शील्ड को सूखने के लिए छोड़ दें।

ध्यान रखें कि अगर आप ज्यादा बार एक ही फेस शील्ड यूज कर रहे हैं तो उसे डिसइंफेक्ट जरूरी करें क्योंकि सावधानी में ही आपकी सुरक्षा है।

Content Writer

Anjali Rajput