पुराने दस्तानों को ना समझें बेकार, यूं करें दोबारा इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 01:07 PM (IST)

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कमरे व कपड़ों के साथ हाथों में दस्ताने भी पाए जाते हैं। मगर ये इसे बार-बार धोने व पुराने होने पर ये फटने लगते हैं। ऐसे में इसे फेंकना ही सही समझते हैं। मगर आप चाहे तो इसे फेंकने की जगह कुछ यूनिक तरीकों से दोबारा काम में ला सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पुराने दस्तानों को दोबारा यूज करने का तरीका...

PunjabKesari

आप पुराने दस्तानों से माइक्रोवेव ग्लव्स भी बना सकती है।

PunjabKesari

इसके लिए दस्ताने की अंगुलियों को खोल कर इसमें रूई भरकर एकसाथ सिलाई करें। 

PunjabKesari

आप इससे बच्चों के लिए ट्रॉय बना सकती है। इस तरह का मॉन्स्टर ट्रॉय बनाने के लिए दस्ताने में रूई भर कर नीचे से स्टिक लगाकर बंद कर दें। ऊपर से इसे स्टोन या बटन के साथ सजाएं। 

PunjabKesari

इसे बनाने के लिए ग्लव्स में कॉटन भर कर दस्ताने की अंगुलियों को दिखाई तस्वीर की तरह अलग-अलग कर दें। ऊपर से कपड़े की आंखें व बटन लगा कर इसे सजाएं। 

PunjabKesari

इसे बनाने के लिए दस्ताने को रूई से भरकर ऊपर से बटन या कपड़े से आंखें बनाकर लगाएं। 

PunjabKesari

मॉन्सटर ट्रॉय बनाने के लिए कपड़े को अलग-अलग शेप में काट दस्ताने पर आंखे व दांत बनाएं। साथ ही बेकार पड़े बटन से आंख बनाकर इसे तैयार करें। 

PunjabKesari

घर पर पड़े बेकार बटन, स्टोन से इसे सजाएं।

PunjabKesari
खासतौर पर दस्तानों की अंगुलियां फट जाती है। ऐसे में आप इसकी अंगुलियों को काट कर नया रूप दे सकती है।

PunjabKesari

इससे पहनने पर आपके हाथ अच्छे लगने के साथ फोन चलाने में भी आसानी होगी। 

PunjabKesari

इस तरह आप दस्ताने की पूरी अंगुलियां काट भी इसे नया लुक दे सकती है। 

PunjabKesari

इसके लिए दस्ताने की सभी अंगुलियां काट उसे साइड से सिलाई लगा दें। ताकि ऊन खराब होकर निकले ना। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static