करवा चौथ पर राशि के हिसाब से पहनेंगी ड्रैस तो मिलेगा दोगुणा फायदा

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 01:14 PM (IST)

कार्तिक कृष्णपक्ष में करक चतुर्थी यानि कि करवाचौथ के दिन सुहागिन व अविवाहित स्त्रियां पतियों की मंगल कामना व लंबी उम्र के लिए निर्जल वर्त रखती हैं। इस दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है अपितु शिव-पार्वती, गणेश जी की भी पूाज की जाती है। महिलाएं इस दिन चंद्रमा के दर्शन कर उन्हें अर्घ अर्पण करने के बाद ही अपना व्रत खोलती है। इस दिन के फल को दोगुणा करने के लिए महिलाएं अपनी राशि के अनुसार कपड़े व पति उन्हें तोहफे दे सकते है। 

 

PunjabKesari,Nari

कैसे करें पारम्परिक व्रत 

प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर पति, पुत्र, पुत्री व सुख सौभाग्य की कामना की इच्छा का संकल्प लेकर निर्जल व्रत रखें। शिव, पार्वती, गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमा या चित्र का पूजन करें। बाजार में मिलने वाला करवा चौथ का चित्र या कैलेंडर पूजा स्थान पर लगा लें। चंद्रोदय पर अर्घ दें। पूजा के बाद तांबे या मिट्टी के करवे में चावल, उड़द की दाल भरें। सुहाग की साम्रगी- कंघी, सिंदूर, चूड़ियां, रिबन, रुपए आदि रखकर व्रत करें। इसके बाद सास के चरण छूकर आशीर्वाद लें और फल, फूल, मेवा, बायन, मिष्ठान, सुहाग सामग्री, 14 पूरियां, खीर आदि उन्हें भेंज करें। शादी के पहले साल तो यह परम्परा सास के लिए अवश्य ही दिल से निभाएं। 

 

PunjabKesari,nari

राशि के अनुसार दें ये तोहफें व इस रंग की पहले ड्रैस

मेष 

उपहारः विद्युत या इलैक्ट्रॉनिक उपकरण
ड्रेसःलाल गोल्डन साड़ी, सूट या लहंगा

 

वृष

उपहारः डायमंड या चांदी का अलंकरण
ड्रेसः लाल व सिल्वर साड़ी या सूट

 

मिथुन 

उपहारः विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण
ड्रेसःहरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी-लाल चूड़ियां

 

कर्क 

उपहारः चांदी का गहना
ड्रेसः लाल-सफेद साड़ी या सूट, मल्टी कलर चूड़ियां

 

सिंह 

उपहारः गोल्डन वाच दें
ड्रेसः लाल, संतरी, गुलाबी, गोल्डन साड़ी या सूट

 

कन्या

उपहारः विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण
ड्रेसः लाल, हरी, गोल्डन साड़ी या सूट

 

PunjabKesari,Nari

तुला

उपहारः कॉस्मैटिक दें
ड्रेसः लाल, सिल्वर, गोल्डन साड़ी, लहंगा व सूट

 

वृश्चिक 

उपहारः विद्युत या इलैक्ट्रानिक उपकरण
ड्रेसः लाल, मैहरुन, गोल्डन साड़ी या सूट

 

धुन

उपहारः पिन्नी या पीला पतीशा, लड्डू 
ड्रेसः लाल गोल्डन साड़ी या सूट व 9 रंग की चूड़ियां

 

मकर

उपहारः ग्रे फेम में विवाह की ग्रुप फोटो गिफ्ट करें
ड्रेसः इलैक्ट्रिक ब्लू साड़ी या सूट

PunjabKesari,nari

 

कुंभ

उपहारः हैंड बैग, ड्राई फ्रूट चॉकलेट
ड्रेसःनेवी ब्लू व सिल्वर कलर की मिक्स साड़ी या सूट

 

मीन

उपहारः राजस्थानी थाली में कोई गोल्ड आइटम या ड्राई फ्रूट
ड्रेसः ड्रेस लाल गोल्डन साड़ी या सूट 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Karuna

Recommended News

Related News

static