आंखों की खूबसूरती बढ़ाएगा यामी का होममेड काजल, इंफैक्शन का भी नहीं रहेगा डर

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 11:58 AM (IST)

काजल ना आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। अगर मेकअप ना किया हो तो सिर्फ काजल से ही चेहरे की लुक बदल जाती है। मगर, मार्केट में मिलने वाले काजल में हानिकारक कैमिकल्स होते हैं, जो आंखों के नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार तो इससे इंफैक्शन का खतरा भी रहता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस यामी गौतम के बताए काजल से अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने घर पर शुद्ध काजल बनाने की रेसिपी बताई है। अगर आप भी अपनी आंखों को लेकर फ्रिकमंद है तो आज ही घर पर काजल बनाकर लगाएं।

यामी का दादी मां का नुस्खा

इंस्‍टाग्राम सेल्‍फी पोस्‍ट करते हुए यामी ने लिखा, 'हम जब नानी के यहां छुट्टियों बिताने जाते थे तो वो सभी लड़कियों के लिए काजल बनाती थी। जली हुई तेल की ताजा गंध, फिर इसे एक छोटे से एंटीक कंटेनर में भर देना, जो मुझे अभी भी याद है'।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Having patiently observe my Naani as she would make ‘Kaajal’ at home for us girls, whenever we would visit her during summer holidays, has left me with some really sweet memories- the fresh scent of the burnt oil wick, smeared with ghar-ka ghee & then stuffing it in a small antique container,which I still posses :) Finally, made ‘kaajal’ myself today & the feeling took me back to those innocent & much-treasured memory lanes ❤️

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Sep 11, 2020 at 4:56am PDT

काजल बनाने के लिए यामी की विधि

सामग्री

. कटोरे - 2 समान आकार के
. 1 प्लेट - स्टील की
. 1 बड़ा चम्मच
. घी
. एक बाती के साथ मिट्टी का तेल का दीपक

PunjabKesari

काजल बनाने का तरीका

1. इसके लिए सबसे पहले दीया जलाकर फर्श पर रख दें और फिर दोनों कटोरी को इसके साइड पर रख दें।
2. अब प्लेट पर थोड़ा-सा घी लगाकर कटोरी के ऊपर टिका दें।
3. 30 मिनट बाद जब घी जल जाए तो इसकी कालिख निकल आएगी। फिर इसे कंटेनर में निकाल इकट्ठा कर लें।
4. अगर आपको काजल सूखा लगे तो इसमें कुछ बूंद घी की डाल लें। इससे काजल खराब नहीं होगा और आपकी आंखें भी सुरक्षित रहेंगी।

क्यों फायदेमंद है घर का बना काजल?

. घी का बना काजल आंखों को ठंडक देता है
. डार्क सर्कल दूर करने में भी घी का बना काजल फायदेमंद है
. इसके नियमित इस्तेमाल से पलकें घनी दिखने लगेंगी।
. इससे आंखों में इंफैक्शन, पानी आना जैसी समस्याएं भी नहीं होती।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static