भारत में स्कॉटलैंड से मशहूर है खूबसूरत वादियों से बसा कूर्ग
punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 05:44 PM (IST)
कूर्ग एक छोटा- सा पर बेहद सुंदर व प्राकृतिक नजारों से भरा खूबसूरत हिल स्टेशन है। खासतौर पर यंगस्टर्स के घूमने के लिए यह बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है। इसकी खूबसूरती के चलते देश- विदेशों से लोग यहां घूमने आना पसंद करते हैं। बरसात होने के बाद यहां का नजारा बेहद ही सुंदर व सुकून से भरा नजर आता है। इसकी खूबसूरती को देखते हुई इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। फैमिली, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए इस बेस्ट प्लेट माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कूर्ग हिल स्टेशन के बारे में विस्तार से...
शांति का होता है अहसास
यहां के शांत भरे वातावरण के पीछे का कारण इस हील स्टेशन की कम आबादी है। ऐसे में शांति पसंद लोग सुकून भरे पलों को बिताते के लिए कूर्ग की सैर करने जा सकते हैं। यहां का शांत वातावरण किसी के भी मन को शांति व सुकून पहुंचाने के लिए काफी है।
इन चीजों के लें मजा
कूर्ग में आप ट्रैकिंग, फिशिंग और वाइट वॉटर राफ्टिंग करने का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां के प्राकृतिक नजारे किसी को भी अपनी ओर खिंचने का काम करते हैं। आप यहां की सुंदर वादियों में घूमकर एक अलग की अहसास पा सकते हैं।
अक्तूबर से मई तक घूमने जाने का सही समय
अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहें हैं तो ऐसे में अक्तूबर से मई महीने तक का समय बेस्ट माना जाता है। सुंदर झरनों व हरियाली से भरे इस इस हिल स्टेशन पर घूमने का एक अलग ही नजारा मिलता है। इसके अलावा यहां के संतरे व कॉफी के बाग भी देखने लायक है।
घूमने की जगह
भारत का स्कॉटलैंड कहा जाने वाला कूर्ग खूबसूरती का केंद्र माना जाता है। यहां पर आप तालकावेरी मंदिर, निसर्ग धाम, इरुप्पू वॉटर फॉल, दुबेरे, अब्बे वॉटर फॉल, और नागरहोल नेशनल पार्क आदि जगहों पर घूम सकते हैं। इसके अलावा यहां के कॉफी के बाग भी इसकी सुंदरता को चार- चांद लगाने का काम करते हैं।
शॉपिंग के लिए बेस्ट
आप यहां पर स्ट्रीट शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। आपको इन बाजारों में हर तरह की चीज आसानी से मिल जाएगी। यह अपने मसालों से काफी मशहूर होने से लोग दूर- दूर से मसालों को खरीदने आते हैं। साथ ही आपको बता दें, कूर्ग के मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं।