रंग-बिरंगी पतंग उड़ा कर मनाएं बसंत, See Pics

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 01:44 PM (IST)

भारत में बंसत पंचमी का त्यौहार बहुत ही धमूधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहन कर मां सरस्वती की पूजा करते है और युवा बच्चे मिलकर पतंग उड़ाते है। जिस तरह बसंत के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है उसी तरह पतंग का भी इससे खास कनेक्शन होता है। आज के दिन पूजा के बाद पतंग महोत्सव शुरु होता है। नई ऋतु के आगमन पर फसलों पर हरे और पीले फूल खिल जाते है। इसलिए लोग मिलकर पतंग बाजी करते है। पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। कभी रीति-रिवाज, परंपरा और त्योहार के रूप में उड़ाए जाने वाली पतंग आज मनोरंजन बन चुकी है। लड़के सुबह से ही पतंगें उड़ानें में लग जाते हैं। अगर आप अपने लिए पतंग लेने के लिए कंफ्यूज है तो चलिए हम आपको कुछ डिजाइन दिखाते है जिन्हें देख कर पतंगों का आइडिया ले सकते है और अपने लिए सबसे अच्छी पतंग चुन सकते है। 

 

चुने डिजाइनर पतंगे

अगर आप अपनी बसंत को स्पेशल बनाना चाहते है तो आप सिंपल कलरफुल पतंग की जगह कुछ खास डिजाइन में बनी हुई पतंग भी चुन सकते है। ध्यान में रखे इन पतंग को उड़ाते समय थोड़ी सावधानी रखें और किसी की मदद जरुर ले लें। अगर आप ज्यादा डिजाइन पतंगे नहीं लेना चाहते तो आप सिंपल एनिमल, कार्टन, थीम बेस पतंग भी चुन सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static