चाय- कॉफी के जिद्दी दागों को सफेद कपों से चुटकियों में निकालेंगे ये DIY Tips
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 03:49 PM (IST)
अगर आपका महंगा सफेद टी सेट से चाय- कॉफी के दाग नहीं जा रहे हैं तो उन्हें फेंकने की जरूरत नहीं है। बड़े ही आसान से इन किचन टिप्स की मदद से कपों को साफ किया जा सकता है। दरअसल, सफेद कप में लाल चाय- कॉफी के निशान उनमें मौजूद टैनिन की वजह से होते हैं। ये दाग इतने पक्के होते हैं कि इन्हें किसी आम डिशवॉश से साफ करना पाना मुश्किल होता है। अगर चाय- कॉफी पीने के तुरंत बाद कप की सफाई नहीं कि जाए तो ये रंग धीरे- धीरे भूरे में बदल जाते हैं। अगर आप भी चाय के कप में जमे दागों से परेशान है और बिना घिसे इसे साफ करना चाहते हैं तो ये किचन टिप्स फॉलो करें...
बेकिंग सोड़ा
लाइट कलर के खूबसूरत कप से चाय से दाग साफ करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैकिंग सोडा का ये उपाय को फॉलो करने से सबसे पहले आप एक कपड़े को बेकिंग सोड़े का घोल में डालकर उससे कप को साफ कपें। आपका कप एकदम पहले जैसा नया हो जाएगा।
नमक
एक ही कप में लंबे समय तक चाय पीने से उसके अंदर लाल रंग की रिंग बन जाती है, जो आम डिशवॉश से साफ नहीं हो पाते हैं। ऐसी स्थिति में आप नमक का इस्तेमाल करें। इस उपाय को करने के लिए एक कप में नमक डालकर दाग को कपड़े से रगड़ने पर दाग आसानी से साफ हो सकता है।
सफेद सिरका
सफेद सिरका भी बहुत काम का है। इसके लिए एक बर्तन में सिरका गर्म करके उसमें चाय के कप को डाल दें। कुछ समय बाद लिक्विड डिशवॉश से कप धोने पर दाग निकल जाएगा।
नींबू
नींबू एक बेहतरीन ब्लीच के तौर पर काम करता है। इसके लिए नींबू को बीच से काटें और ऊपर से नमक डालकर कप में लगे दाग को रगड़ें। आपके ऐसा करने से कप पर लगा चाय का दाग आसानी से साफ हो जाएगा।