भिंडी काटते समय नहीं आएगी हाथों में चिपचिपाहट, इन ट्रिक्स के साथ करें Clean
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 06:21 PM (IST)

गर्मियों के इस मौसम में भिंडी भी बहुत से घरों में बनाई जाती हैं। बहुत से लोगों की यह सब्जी मनपसंदीदा होती है। यह सिर्फ न खाने में स्वादिष्ट होती है, बल्कि हैल्दी भी होती है। लेकिन इसे बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। भिंडी काटने में और धोने में भी काफी समय लगता है। महिलाओं की यह भी शिकायत होती है कि भिंडी काटते समय उनके हाथ अक्सर चिपचिपे हो जाते हैं। आप भिंडी की चिपचिपाहट दूर करने के लिए कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप भिंडी की चिपचिपाहट दूर कर सकते हैं...
बनाने से पहले करें ये काम
. सबसे पहले आप भिंडी को गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगो कर रख दें।
. इसके बाद आप भिंडी को हाथों से 3-5 मिनट के लिए रगड़ें।
. रगड़ने के बाद भिंडी को अच्छे से साफ करें।
. मिट्टी निकालने के बाद भिंडी को साफ पानी से धो लें।
सिरका करें इस्तेमाल
भिंडी को धोने के लिए सिरका भी इस्तेमाल करते हैं। बाजार से भिंडी लाने पर उसमें बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। ऐसे में आप भिंडी को बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए एक बर्तन में पानी डालें। पानी में सिरका मिलाएं। सिरके वाले पानी से भिंडी को 20 मिनट के लिए भिगो दें। तय समय के बाद भिंडी बाहर निकालें। इससे भिंडी में मौजूद सारे बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे।
भिंडी काटने के लिए लगाएं हाथों पर लगाएं तेल
यदि आप चाहती हैं कि भिंडी काटते समय आपके हाथों में चिपचिपाहट न हो तो काटने से पहले हाथों में अच्छे से तेल लगा लें। सरसों के तेल का इस्तेमाल आप अपने हाथों में कर सकती हैं। इससे भिंडी आपके हाथों में नहीं चिपकेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कंगाल पाकिस्तान के स्टेट बैंक का ऐलान, देश में शरिया कानून तहत 2027 तक ब्याज मुक्त बैंकिंग होगी लागू

Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

SGPC चुनावों की प्रक्रिया शुरू, गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियां तैयार करने के निर्देश