किचन की सिंक में लग गया है जंग तो इन तरीकों के साथ करें साफ
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 05:15 PM (IST)

बाकी घर की तरह किचन भी घर का मुख्य हिस्सा होता है। यदि किचन की समय-समय पर सफाई न की जाए तो गंदगी फैलने लगती है। खासकर सिंक में बर्तन साफ होने के कारण सिंक में जंग भी लग सकता है। आप सिंक को साफ करने के लिए कुछ आसान किचन हैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
बेकिंग सोडा
आप सिंक को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा आप बंद पड़ी किचन की नाली साफ करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप साबुन और स्क्रब के साथ सिंक को रगड़कर साफ कर लें।
. फिर सिंक में जहां पर जंग लगा हो वहां पर बेकिंग सोडा डाल दें।
. 1 घंट के लिए बेकिंग सोडा को सिंक में डालें।
. फिर तय समय के बाद गर्म पानी डालकर सिंक साफ कर लें।
. सिंक की जंग साफ हो जाएगी।
नमक और नींबू के साथ
आप नमक और नींबू का इस्तेमाल करके सिंक साफ कर सकते हैं। नींबू एक क्लीनिंग एजेंट के रुप में जाना जाता है। दोनों चीजों को मिलाकर आप सिंक का जंग साफ कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में नींबू, नमक और थोड़ा सा विनेगर डालकर पेस्ट बना लें।
. फिर जंग वाली जगह पर पेस्ट को लगाएं। 30 मिनट के लिए पेस्ट को सिंक में लगाएं।
. तय समय के बाद स्क्रब से जंग वाली जगह को रगड़े।
. इसके बाद तेज प्रेशर का पानी डालकर साफ सिंक को धोएं।
विनेगर आएगा काम
विनेगर का इस्तेमाल आप सिंक में से जंग हटाने के लिए कर सकते हैं। इससे सिंक में लगा जंग साफ हो जाएगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा, विनेगर और गर्म पानी डालें।
. तीनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. इसके बाद पेस्ट को सिंक के चारों तरफ लगाएं और 30-40 मिनट के लिए रहने दें।
. तय समय के बाद सिंक को स्क्रब से रगड़ें।
.सिंक में लगा दाग आसानी से निकल जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम