किचन के लिए बेस्ट रहेगी ये Storage Basket, पैसों की भी होगी बचत

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 05:23 PM (IST)

घर के बाकी कमरों की तरह किचन भी बेहद अहम होती है। ऐसे में इसका व्यवस्थित और साफ होना भी जरूरी है। मगर फल, सब्जी आदि चीजों को स्टोर करने के लिए बहुत से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कुछ लोग इन्हें फ्रिज में जमा करके रखते हैं। वहीं कई इन्हें बैग में डालकर किचन की स्लैब पर रखते हैं। मगर इससे किचन दिखने में बेहद ही बुरी नजर आती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए आप किचन में टोकरी रख सकती है। इससे सामान अच्छे से स्टोर होने के साथ किचन भी दिखने में सुंदर नजर आएगी। साथ ही यह ज्यादा महंगी ना होने के कारण आपके बजट में भी आएगी। 


इस तरह के बास्केट रैक रखना भी सही रहेगा। इससे स्पेस बचने के साथ किचन सुंदर भी लगेगी। 

लोहे के स्टैंड भी चीजों को स्टोर करने के लिए किचन में रख सकती है। 

ऐसा डिजाइन भी अच्छा लगेगा। 

आप इसे किचन की स्लैब पर भी रख सकती है। 


डाइनिंग टेबल पर फलों की टोकरी पड़ी सुंदर लगेगी। 

इस तरह एक के ऊपर एक रैक भी रख सकते हैं। इससे जगह बचने के साथ फलों को भी कोई नुकसान नहीं होगा। 

आप चाहे तो लकड़ी की टोकरी भी किचन में रख सकती है। 

इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। 

इस तरह की बाउल स्टाइल बास्केट भी अच्छी लगेगी। 

इस तरह बास्केट डाइनिंग टेबल पर रखें। 

 

Content Writer

neetu