सिगिंग के लिए नहीं ली कोई ट्रेनिंग फिर भी आवाज के थे लाखों दीवाने

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 05:07 PM (IST)

बॉलीवुड के फेमस सिंगर किशोर कुमार की आज 89वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को बंगाली परिवार में हुआ था। अपने फिल्मी करियर में किशोर कुमार ने करीब 1500 से ज्यादा गाने गाए। किशोर कुमार अपने दशक के सबसे महंगे सिंगर थे। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते है। 

- अपनी जबरदस्त गायिकी के लिए मशहूर किशोर कुमार 

- 70 और 80 के दशक के थे सबसे महंगे सिंगर 

- असली नाम था अभस कुमार गांगुली  

- बचपन से ही बड़े भाई अशोक कुमार से ज्यादा पैसे कमाने का देखते थे सपना

- बॉलीवुड में बतौर कोरस सिंगर की थी पहली नौकरी 

- 'मरने की दुआएं क्यों मांगू' था पहला गाना

- गाना हिट होने के बाद मिलें कई सारे ऑफर्स 

- हर गाने को अलग ही अंदाज में गाते थे किशोर 

- गायिकी के अलावा एक्टिंग में भी आजमाया हाथ 

- बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए मिले 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड 

- सिगिंग के लिए नहीं ली थी प्रोफेशनल ट्रेनिंग 

- किशोर कुमार ने की थी 4 शादियां 

- राजेश खन्ना की 91 फिल्मों में दी अपनी आवाज 

- 1986 में पड़ा दिल का दौरा, सिगिंग से बनाई दूरी

- 13 अक्टूबर 1987 को दोबारा दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

 

Content Writer

Priya dhir