अपने लेटेस्ट फोटोशूट में किम ने पहना डिजाइनर अनिता डोगरे का लहंगा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 05:14 PM (IST)
फेमस मॉडल किम कार्दशियन ने हाल में ही वॉग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट में किम की हॉट अदाएं देखने को मिली। किम का यह फोटोशूट वॉग के मार्च 2018 के कवरपेज के लिए है। फोटोशूट के दौरान किम कार्दशियन ने डिजाइनर अनिता डोगरे का डिजाइन किया लहंगा वियर किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।
किम ने रेड ब्लाउज के साथ हैवी एम्बॉइडरी लहंगा पहना था, जिसके साथ ग्रे दुपट्टा कैरी किया था। उनके डिजाइनर लहंगे पर मोती वर्क किया हुआ था। लहंगे के साथ लॉन्ग ईयररिंग्स उन्हें परफैक्ट ट्रैडीशनल लुक दे रहे थे। इसके अलावा किम ने फोटोशूट में वेस्टर्न आउटफिट भी पहने। हाई नेक ड्रैसेस में किम ने बोल्डनेस का तड़का लगाया।
आपको बता दें कि सोशल साइट्स पर काफी लोग किम को फॉलो करते है। लोगों को उनका ड्रैसिंग स्टाइल काफी पसंद है।