Holi Special: पंजीरी नहीं, इस बार झटपट बनाए खोया गुजिया

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 12:44 PM (IST)

होली का त्यौहार हो और गुजिया न बने तो कुछ अधूरा-सा लगता है। ज्यादातर लोग होली पर पंजीरी की गुजिया बनाते हैं लेकिन इस बार आप कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं। आज हम आपके लिए खोया गुजिया बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं जो हर किसी को पसंद आएंगी। तो चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी...

मावा गुजिया की सामग्री
ढोह बनाने के लिए:

मैदा - जरूरत अनुसार
घी - 1 टेबलस्पून
पानी - जरूरत अनुसार

फीलिंग के लिए:

मैदा- 1 कप
पानी- 1 कप
खोया- 1/2 कप
किशमिश- 10 से 12
काजू- 8-10 बारीक कटे हुए
बादाम- 8-10 बारीक कटे हुए
नारियल- 3 टीस्पून (कद्दूकस किया हुआ)
चीनी- 4 टेबलस्पून
घी- तलने के लिए

PunjabKesari

बनाने की तरीका:

1. सबसे पहले मैदे में घी और पानी डालकर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें। 15 मिनट के लिए सूती गीले कपड़े से आटे को ढक्कर रख दें।

2. फीलिंग बनाने के लिए एक नॉनस्टिक पैन में खोया डालकर 3 मिनट के भूनें। जब इसका रंग हल्का भूरा हो जाए तो इसे ठंडा होने के लिए एक साइड रख दें।

3. इसके बाद इसमें किशमिश, काजू, बादाम, नारियल और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। आपकी गुजियों के लिए फिलिंग तैयार हैं।

4. अब मैदे की छोटी-छोटी लोईयां बनाकर पूरियों के आकार में बेलें। इसे बेलने के लिए मैदे के पलथन का इस्तेमाल करें।

5. तैयार पूरी को गुझिया मेकर में रखें और इसके बीच में 1 चम्मच तैयार की हुई फीलिंग भरें और किनारों पर पानी लगाकर अच्छे से बंद कर दें।

6. इसी तरह से सारी गुजिया तैयार करके साइड पर रख लें।

7. अब पैन में घी गर्म करें और गुजिया को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें। इसी तरह सारी गुजिया को फ्राई कर लें और साइड पर ठंडी होने के लिए रख लें।

8. जब गुजिया पूरी तरह ठंडी हो जाए तो इसे आप एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख सकते हैं।

9. आप चाहें तो इसे गुलाब की पत्तियों या ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके मेहमानों को सर्व कर सकती हैं।

PunjabKesari

जरूरी टिप: गुजिया बनाते समय मिक्चर में हल्का-सा इलायची पाऊडर मिक्स कर दें। इससे उसका स्वाद बढ़ जाएगा और खुशबू भी अच्छी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static