रुकना नहीं थकना नहीं: नर्स पुष्पलता ने बनाया रिकॉर्ड, 7.5 घंटे में 893 लोगों को लगाई Vaccine
punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 01:38 PM (IST)
कोरोना को हराने के लिए पूरे देशभर में वेक्सीनेशन अभियान जोरों-शोरो से चलाया जा रहा है। इसी बीच केरल की नर्स पुष्पलता ने कोरोना टीका लगाने का एक नया रिकॉर्ड अपने बनाया है। दरअसल, 15 अगस्त को चेंगनूर जिला अस्पताल में उन्होंने 7.5 घंटे में 893 लोगों को डोज लगाए। इस उपलब्धि पर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मंगलवार को सम्मानित भी किया। पुष्पलता इस सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम वर्क को देती हैं, उन्होंने कहा कि इनके बिना यह रिकाॅर्ड बनाना संभव नहीं था।
उन्होंने बताया कि उनके साथ काम करने वाले हर वर्कर ने अपना काम बड़ी ही इमानदारी और समय पर पूरा किया। पुष्पलता ने वैक्सीन से संबंधित सभी कार्य नियमों के तहत ही पूरे किए।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पुष्पलता के प्रयासों की सराहना की
वहीं इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने पुष्पलता के प्रयासों की सराहना की। साथ ही हर स्टाफ मेंबर द्वारा अपना काम समय पर पूरा किये जाने की भी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह के लोग सिस्टम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
नर्स बनने से पहले एक सिंगर थीं पुष्पलता
पुष्पलता ने स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज को बताया कि वे नर्स बनने से पहले एक सिंगर थीं। उसने शादी के बाद अपने ससुराल वालों की मदद से नर्सिंग एजुकेशन को पूरा किया और फिर बतौर प्रोफेशन नर्स बन गई। पुष्पलता पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करना पसंद करती हैं। उनकी टीम के अन्य सदस्यों में सिराज, श्रीदेवी, रम्या और अनिमोल भी शामिल है जिन्होंने यह रिकाॅर्ड बनाने में पुष्पलता का साथ दिया। इन पूरी टीम को स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने अपनी ओर से बधाई दी और सम्मानित किया।
A #Kerala nurse created a record, when in a marathon effort on August 15, she administered #COVID19Vaccines to 893 people in 7.5 hours, leading to state Health Minister Veena George coming personally to appreciate her work. pic.twitter.com/A6fb4yvMcA
— IANS Tweets (@ians_india) August 31, 2021