सेहतमंद रहना चाहते हैं तो जरूर रखें किचन की इस चीज की सफाई

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 03:39 PM (IST)

कई बार रात को थके होने के कारण बर्तन साफ करने का दिल नहीं करता, और उस वजह से सिंक भी साफ नहीं हो पाता। कम से कम बर्तनों पर लगा झूठा खाना तो ज़रुर साफ कर लें, इससे सिंक भी साफ रहेगा और किचन में सुबह उठकर स्मैल नहीें आएगी। तो आइए आज जानते है कुछ ऐसे घरेलु टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी अपने किचन सिंक को साफ सुथऱा और चमकदार बना सकते है। 

1. हमेशा बर्तन धोने के बाद सिंक को साफ करें, अगर सिंक स्टील की है तो उसे नींबू के छिलके से साफ करें अगर मार्बल की बनी है तो आप स्टीलवूल व साबुन से साफ करें। सिंक की चिकनाई बिल्कुल खत्म होनी चाहिए।

2. अगर आपका सिंक मार्बल का है तो 15-20 दिनों में एक बार उसे बेकिंग सोडे व पानी की बनी पेस्ट से जरूर रगड़े। इससे आपका सिंक एक दम नया लगने लगेगा। 

3. रात को सोने से पहले हफ्ते में एक से दो बार फिनायल ज़रुर डालकर सोएं। इससे किचन और सिंक दोनों महकते रहेंगे। 

4. सिंक की पाइप को साफ करने के लिए उसमें गर्म पानी डालकर साथ ही बेकिंग सोडा डालें, उससे सिंक की पाइप में अटके हुए खाने के कण निकल जाएंगे, जिससे पाइप का रुक-रुक कर चलना बंद हो जाएगा। आप सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput