कॉफिडेन्स बढ़ाती है ब्रा,खरीदते और पहनते समय ध्यान में रखी ये 5 बातें

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 01:48 PM (IST)

दुनिया की हर महिला ब्रा पहनती है लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने लिए सही ब्रा नहीं चुनती हैं। सही ब्रा पहने से न केवल महिलाओं की ब्रेस्ट सही रहती है बल्कि वह काफी कॉन्फिडेंस भी महसूस करती है। एक सर्वे की माने तो दुनिया भर की तकरीबन 80 प्रतिशत महिलाएं अपने लिए गलत साइज की ब्रा का चुनाव करती हैं। जिसे पहने के बाद कई बार वह असहज महसूस करती है। इसलिए ब्रा खरीदते समय महिलाओं को हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

 

साइज और शेप का रखें ध्यान 

ब्रा खरीदते समय महिलाओं को अपनी ब्रेस्ट की सही साइज और शेप का ध्यान रखना चाहिए। मार्केट में फैशनेबल ब्रा उपलब्ध रहती है लेकिन जरुरी नहीं है कि सभी आपके लिए सही हो। इसलिए ब्रा को खरीदने से पहले हमेशा उसे ट्राई करें। ध्यान रखें की आपकी क्लीवेज एरिया और बाजु के पास का एरिया बाहर नजर न आए। हर शरीर की अलग बनावट होती है इसलिए जरुरी नहीं जो दूसरे पर अच्छी लगे वहीं आप पर भी लगे।

ठीक फिटिंग देखना ही काफी नहीं है

ब्रा खरीदते समय आप देखते है कि उसकी फिटिंग ठीक है तो आप ले लेते है लेकिन यह सहीं नही है। कई बार जब आप अपना हाथ ऊपर करते है तो आपके ब्रेस्ट बाहर निकलने लगती है इसके अर्थ है कि आपकी ब्रा का साइज सही नहीं है।

ड्रेस के अनुसार चुने ब्रा

ब्रा को हमेशा ही अपनी ड्रेस के अनुसार ही चुने क्योंकि वेस्टर्न और इंडियन स्टाइल ड्रेस के लिए अलग तरह की ब्रा होती है। टी-शर्ट ब्रा का फैब्रिक सबसे अलग होता है इसे आप टी-शर्ट और हैवी डिजाइन ड्रेस के साथ भी पहन सकते हैं।

 

ध्यान रखें ब्रा की एक्सपायरी डेट

ज्यादातर महिलाएं सोचती है कि एक बार ब्रा ले ली तो वह कभी खराब नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है। खाने की अन्य चीजों की तरह ब्रा की भी एक्सपायरी डेट है। ब्रा कपड़े और लास्टिक से बनी होती है। जिस तरह कोई भी नॉर्मल कपड़ा और लास्टिक पड़ा-पड़ा खराब हो जाता है उसी तरह ब्रा भी खराब हो जाती है। इसलिए फैब्रिक या लास्टिक खराब होने पर बिना देरी  किए उसे बदल लें।

सॉफ्टनेस का रखें ध्यान 

ब्रा खरीदते समय उसके कलर और डिजाइन के साथ उसकी सॉफ्टनेस पर जरुर ध्यान दें। इसके साथ ही सबसे जरुरी चीज ब्रा की स्ट्रेप क्योंकि स्ट्रेप अगर सॉफ्ट और फ्लैट होगा तो आपके शोल्डर पर किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं होगी। वहीं टाइट स्ट्रेप पहने से आपके कंधे में दर्द भी हो सकता है।

 

ब्रा की अच्छे से करें केयर 

दूसरे कपड़ों की तुलना में ब्रा थोड़ी महंगी होती है इसलिए उसकी खास देखभाल करनी भी जरुरी होती है। पैड वाली या अंडरवायर ब्रा अगर भरे हुए कपड़ो के ड्राअर में रख देंगे तो उसकी शेप खराब हो सकती है। इसलिए ब्रा रखते समय ध्यान रखें की उसे कभी भी भरे हुए कपड़ों के बीच न रखें बल्कि उसे हेंगर में टांगकर रखें। इससे उनकी नेचुरल शेप बनी रहेगी। 


 

Content Writer

khushboo aggarwal