प्रेग्नेंसी किट का यूज करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 12:39 PM (IST)

Home Pregnancy Test : अगर आप बच्चा प्लेन कर रही हैं और पीरियड तय समय पर न हों तो मन में पहला ख्याल प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का आता है। आजकल प्रेग्नेंसी टेस्ट किट ज्यादातर हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है और इसे आप आसानी से घर पर ही इस्तेमाल कर सकती हैं। टेस्ट के बाद अगर स्ट्रिप पर एक रंगीन लाइन आती है तो इसका मतलब है कि टेस्‍ट निगेटिव रहा और आप प्रेग्‍नेंट नहीं हैं और अगर दो रंगीन लाइन आती हैं तो टेस्‍ट पॉजिटिव है मतलब आप प्रेग्‍नेंट हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि घर पर प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट करने के दौरान कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, क्‍योंकि जरा सी भी गड़बड़ी होने पर टेस्‍ट के रिजल्‍ट सही नहीं आएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि घर पर प्रेग्नेंसी किट इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है।

 

प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए 

सुबह की पहली यूरिन

सुबह उठकर जब आप वाशरूम जाती हैं तो उसी वक्त आप प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती है इससे टेस्ट का रिजल्ट हमेशा सही आता है।

साफ और सुखा कंटेनर

यूरिन को टेस्ट करने से पहले साफ और सूखे कंटेनर में जमा करना चाहिए।

 

टेस्ट विंडो को न छुएं

टेस्ट करते वक्त टेस्ट स्ट्रिप के बीच वाले हिस्से को हाथ से ना छुएं। 

 

ड्रॉपर का करें इस्तेमाल

स्ट्रिप पर यूरिन डालते वक्त टेस्ट किट में दिए गए ड्रॉपर का इस्तेमाल करें।

इंतजार करें

यूरिन को ड्रॉप करने के बाद कम से कम 5 से 10 मिनट तक इंतजार करें। इतने टाइम के बाद रिजल्ट पता चल जाएगा।

 

ऐसे में नहीं आता सही रिजल्ट
 
ओवेरियन ट्यूमर

शरीर में ओवेरियन ट्यूमर होने से यह एचसीजी हार्मोन बनाता है जिससे प्रेग्नेंट ना होने के बावजूद भी रिजल्ट पॉजीटिव आ सकती है।

 

इन्‍फर्टिलिटी ट्रीटमेंट

अगर आप इन्‍फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की दवाएं खा रही है तब भी एचसीजी हॉर्मोन की मौजूदगी रहती है और रिजल्ट पॉजीटिव दिखता है।
 

Content Writer

Anjali Rajput