After Lockdown: रेल यात्रा में मिली ढील, सफर के दौरान बरतें ये सावधानियां
punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 05:54 PM (IST)
कोरोना वायरस का कहर अभी भी पूरी दुनिया में जारी हैं। इस जानलेवा वायरस से बचने का एक मात्रा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है। पहले तो सभी को घरों पर सुरक्षित रहने की हिदायतें दी गई थी। ऐसे में परिवहन के भी सभी साधन भी बंद किए गए थे। मगर अचानक लॉकडाउन लगने के कारण बहुत से लोग दूसरे राज्यों में फंस गए। इसलिए सरकार ने उन लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल सेवा शुरू की है। मगर इस वायरस के चलते यात्रा के दौरान कई चीजों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। ताकि इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके। तो चलिए जानते है सफर के समय किन बातों का खासतौर ध्यान रखें।
मास्क और दस्ताने पहने
यात्रा के दौरान मास्क और दस्ताने जरूर पहने। साथ ही अपने पास 2-4 मास्क एक्सट्रा रखें। इसे हर 4 घंटे में बदलें।
सैनिटाइजर करें यूज
अपने पास सैनिटाइजर जरूर रखें। समय-समय पर इसे यूज करते रहें।
अपनी चादर ले जाएं साथ
यात्रा लंबी होने पर रेलवे द्वारा दी चादर या कंबल का प्रयोग न करें। इसकी जगह घर से ही अपनी चादर ले कर सफर करें।
घर से ले जाएं खाना
सफर के दौरान बाहर से खाना लेकर खाने की गलती न करें। हो सके तो घर से खाना तैयार कर उसे पैक कर ले जाएं।
चीजों को छूने से बचें
रेलवे स्टेशन या गाड़ी के अंदर प्रवेश करने के बाद किसी भी अनावश्यक चीजों को छूने से बचें। अगर किसी चीज को आप गलती से पकड़ भी लेते हैं तो हाथ धोएं या सैनिटाइज करें।
अपनी सीट से बार-बार न उठे
यात्रा के दौरान अभी सीट से बार-बार न उठे। सफर के दौरान बाकी यात्रियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें। साथ ही उन्हें भी इस नियम का पालन करने को कहें।
ट्रेन को छुने से बचें
बहुत से लोगों को ट्रेन में सफर के दौरान दरवाजे को पकड़कर खड़े होने की आदत होती है। मगर इस वायरस के खतरे से बचने के लिए उसे ट्रेन के दरवाजें और किसी भी चीज को छुने से बचें।
पानी खरीदने पर उसकी बोतल को धोकर यूज करें
पीने के लिए पानी की बोतल खरीदने पर पहले बोतल को अच्छे से धोएं। उसके बाद ही उस पानी को पीएं।
यात्रा दौरान चेहरे को ढक कर रखें
सफर के समय अपने चेहरे को कवर करें। बार-बार अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं। इससे इंफेक्सन होने का खतरा बढ़ता है।