Hair Care: शैंपू करते समय इन 8 बातों का रखेंगी ख्याल तो नहीं खराब होंगे बाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:51 AM (IST)

मौसम में आने वाले बदलाव के कारण बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौसम के कारण वह कभी रुखे तो कभी ज्यादा ऑयली हो जाते है। बाल कमजोर होने का यही एक कारण नही है कई बार सही शैंपू व ऑयलिंग न करने से भी बाल खराब हो सकते है।

चलिए आज हम आपको बताते है की आजकल के उमस भरे मौसम में किस तरह से शैंपू करने से पहले अपने बालों का ध्यान रखना चाहिए।

-  बालों को शैंपू करने से पहले अच्छी तरह से गीला कर लें।

-  शैंपू करने से पहले 2 से 3 मिनट तक बालों की मसाज  करें। 

- शैंपू से 1 घंटा पहले बालों में तेल की मालिश करें। जब पूरे सिर में धीरे - धीरे मालिश करेगें तो ब्लड सर्कुलेशन सही रहता हैं साथ ही बालों को मजबूती भी मिलती हैं।

- बालों को कभी भी इस मौसम में गर्म पानी से न धोएं, बाल रुखे हो सकते हैं।

- बालों में शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल बालों को खराब कर सकता है इसलिए बालों में शैंपू की सही मात्रा का इस्तेमाल करें।

- ऑयली बालों के लिए हिना व ड्राई के लिए आंवला शैंपू का इस्तेमाल करें। ज्याला केमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों के नेचुरल तेल को काफी नुक्सान पहुंचता हैं। इससे सिर की त्वचा का एसिड अल्काइन संतुलन खराब होता है। जिससे बालो जल्दी टूट जाते है व उलझ जाते हैं। 

- ऑयली बालों को हफ्ते में 3 तो ड्राई बालों को हफ्ते मेें 2 बार धोना चाहिए। वहीं ह्यूम वाले मौसम में बाल ऑयली हो या ड्राइ कम से कम 3 बार जरुर धोने चाहिए। इस तरह के मौसम में बालों में धूल- गंदगी अधिक सिर की त्वचा से चिपकती हैं। जिस कारण बाल बहुत जल्दी ही गंदे होते है। 

- शैंपू करने के बाद बालों को अच्छे से नेचुरल तरीके से सूखने दें। इन्हें सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल नही करना चाहिए।
 

 

Content Writer

khushboo aggarwal