घर के बाकी कमरों की तरह यूं करें स्टोर रुम की सेटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 12:50 PM (IST)

फेस्टिवल के दिनों में आप अपने घर के हर कोने को बड़े ही अच्छे तरीके से साफ कर डेकेरोट करते है लेकिन स्टोररुम की तरफ कभी भी ध्यान नही देते है। कुछ घरों में स्टोररुम में हर साल घर से निकाला हुआ समान फेंक तो दिया जाता है लेकिन दोबारा एक बार भी देखा नही जाता है। इससे आपका स्टोररुम न केवल देखने में गंदा लगता है बल्कि वहां की जगह का भी सही इस्तेमाल नही होता है।

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने स्टोररुम को साफ कर डेकोरेट कर सकती हैं। 

- स्टोररुम में पड़ी चीजों की लिस्ट बनाएं। ताकि आपको पता लग सके की आपको क्या रखना है और क्या नहीं।
- रोज के जरुरी समान को एक तरफ व  कम उपयोग में आने वाले समान को एक तरफ रखें। 


- अगर जरुरत पड़े तो रुम में कुछ शेल्व्स व कंटेनर्स भी रख सकते है, जिससे की आप कमरे में समान अच्छे से रख सकती हैं। 
- कमरे में अगर छोटे- छोटे डिब्बों में समान रखा है तो उस पर लेबल लगा कर रख दें, ताकि जरुरत पड़ने पर आप पढ़ कर ही इस्तेमाल कर सकें।

- जरुरत के अनुसार कमरे में कीटनाश क दवाई का भी छिड़काव कर सकते हैं। 

स्टोरुम के लिए इन बातों का रखें ध्यान 

- स्टोररुम बनवाते समय उसका दरवाजा बड़े रखें, ताकि समान आसानी से अंदर बाहर कर सकें। 
- फ्लोर को हमेशा साफ रखें वहा पर चिपचिपाहट या गदंगी न रखें।
- अक्सर प्रयोग में आने वाले समान को नीचे व आगे रखें।


- कीमती समान को हमेशा ऊपर की तरफ रखें ताकि वह बच्चों की पहुंच से दूर रहे। 
- स्टोररुम का फ्लोर ऐसा बनवाएं जिसकी सफाई के लिए आपको अधिक मेहनत न करनी पड़े।

 

Content Writer

khushboo aggarwal