मेन गेट पर 32 इंच से कम हो लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, इतना होना चाहिए नाक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:36 AM (IST)

फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को विशेष महत्व दिया जाता है। ज्यादातर लोग लॉफिंग बुद्धा का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए करते हैं। घर को अलग लुक देने के साथ-साथ लॉफिंग बुद्धा आपके जीवन में खुशियां लाने का भी काम करता है। फेंगशुई और वास्तु के मुताबिक अगर आप लॉफिंग बुद्धा को घर के मेन गेट पर लगाते हैं तो आपको अपने जीवन में अचानक कई खुशियां देखने को मिलती हैं।

मेन गेट पर लॉफिंग बुद्धा लगाने के नियम

मेन गेट पर लॉफिंग बुद्धा लगाते वक्त ध्यान रखें कि मूर्ति की ऊंचाई मेन गेट से लगभग 30 इंच ऊपर होनी चाहिए। ऊंचाई हमेशा 30 इंच से अधिक और साढ़े 32 इंच से कम होनी चाहिए।

 

लॉफिंग बुद्धा की नाक

लॉफिंग बुद्धा का नाक घर के मालिक की उंगलियों के बराबर, यानी कम से कम आठ उंगलियों के बराबर होना चाहिए। मूर्ति की ऊंचाई मालकिन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए। मेन गेट पर रखी इस मूर्ति का चेहरा द्वार के उल्ट नहीं बल्कि सामने होना चाहिए। द्वार खुलने पर सबसे पहले बुद्ध की मूर्ति ही दिखनी चाहिए।

टिप्स: ध्यान रहे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति कभी भी रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में न रखें और न ही इनकी कभी पूजा करें। ऐसा करने से आपको बुरे परिणान भुगतने पड़ सकते हैं। 
 

Content Writer

Harpreet