महाशिवरात्रि पर खत्‍म हुआ बाबा के भक्‍तों का इंतजार, इस दिन खुल जाएंगे केदारनाथ के कपाट

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 02:46 PM (IST)

महाशिवरात्रि पर भक्तों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। देवों के देव महादेव का विश्व प्रसिद्ध धान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि आज तय हो गई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान शिव के पांचवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात:6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। 

PunjabKesari
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को बाबा केदार के पंचकालीन गद्दी स्थल पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान से यह तिथि घोषित की गईं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पंचगाई हक-हकूकधारियों सहित केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज तथा श्रद्धालुगणों, स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आचार्य वेदपाठियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सुनिश्चित की गयी।

PunjabKesari
 केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता डा हरीश गौड़ ने बताया कि 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी तथा 21 अप्रैल शुक्रवार को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ प्रस्थान करेगी। इस दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी। इसके बाद 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी। आगामी 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी।

PunjabKesari
24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल मंगलवार प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 27 अप्रैल गुरुवार को खुल रहे हैं। परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। अब चैत माह में श्री गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समितियों द्वारा कपाट खुलने की तिथियों की विधिवत घोषणा की जायेगी। 

PunjabKesari
बता दें कि सर्दियों में हर साल भारी बर्फबारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सभी चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में खोले जाते हैं। समुद्र तल से 3585 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारानाथ मंदिर उत्तराखंड में चार धाम और पंच केदार का एक हिस्सा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static