मिड डे मील बनाने वाली महिला बनी KBC11 की विजेता, जानिए इनकी लाइफस्टोरी

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 09:53 AM (IST)

हर बार की तरह इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति 11 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ही केबीसी सीजन 11 को अपना पहला करोड़पति मिला है जिसका नाम सनोज राज है। शो में पहुंचने के लिए सनोज ने 8 साल लगातार कोशिश की। अब जल्द ही केबीसी को अपनी इस सीजन की पहली महिला करोड़पति मिलने जा रही है, जिनका नाम बबीता ताड़े है।


जी हां, हाल में ही सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बबिता के करोड़पति बनने का सफर दिखाया गया है। आइए जानते हैं कौन है बबिता...

बबिता अमरावती की रहने वाली है जिनका जीवन काफी संघर्ष भरा है। दरअसल, बबिता मिड डे मील बनाने वाली एक कुक है। वह स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती है। बबीता ने कहा कि बच्चों को उनकी हाथ की बनी खिचड़ी काफी पसंद आती है। जब शो में अमिताभ ने पूछा कि आपकी महीने भर की तनख्वाह कितनी है तो बबिता ने कहा 1500 रुपए। बबिता का जवाब सुनकर अमिताभ हैरान रह जाते है और कहते है सिर्फ 1500...

बबिता को 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाने के बदले महज 1500 रुपए वेतन मिलता है लेकिन बबीता को इससे कोई परेशानी नहीं है। बबिता का कहना है कि वह इस शो के जरिए बस यह साबित करना चाहती हैं कि एक खिचड़ी बनाने वाली भी कुछ कर सकती है।

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बबीता की उस ख्वाहिश को भी पूरा कर दिया, जिसके लिए वे केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब रहीं। दरअसल बबीता के पूरे परिवार में केवल एक ही मोबाइल फोन था, बबीता के पास अपना फोन नहीं था। अमिताभ ने उन्हें बीच शो में एक फोन गिफ्ट किया। बता दें कि यह एपिसोड आने वाले सप्ताह में टेलिकास्ट किया जाएगा।

केबीसी में अब तक ऐसे कई लोग आ चुके हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा है। बबिता ने भी इस बात को साबित कर दिया कि अगर आप में हुनर है जो आप किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते है बस अपने इरादे पर ड

Content Writer

Priya dhir