सोनू सूद को काशी के सैंड आर्टिस्ट ने दिया बेहद प्यारा तोहफा

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 12:39 PM (IST)

लाॅकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। पूरे देश के लोग उन पर प्यार लुटा रहे है।  बीते दिनों सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सोनू सूद की तस्वीर बनाकर उन्हें सम्मानित किया था। अब काशी में उनकी प्रतिमा बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया है। सोनू सूद ने भी आर्टिस्ट को बेहद प्यारभरा जवाब दिया है।

काशी के सैंड आर्टिस्ट रुपेश सिंह ने जमीन पर रेत से सोनू सूद की मूर्ति बनाकर ट्विटर पर उसकी तस्वीर शेयर की है। रुपेश सिंह ने इस तस्वीर के कैप्शन में सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा है, 'गरीबों के मसीहा सोनू सूद को काशी के कलाकार का प्यार भरा सलाम...।' जिसके बाद इस रीट्वीट करते हुए जवाब में लिखा, 'काशी वालों अब आप लोगों से मिलने आना ही पड़ेगा।'

 

इससे पहले जानेमाने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी। सुदर्शन ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया था, 'हम आपके अच्छे कामों को सलाम करते हैं। कोरोना महामारी के समय में आपने असहायों की जो मदद की है, उसकी तारीफ शब्दों में नहीं हो सकती। ओडिशा के पुरी बीच पर सम्मान और आभार के साथ मेरी सैंड आर्ट।'

 

जिसके बाद सोनू सूद ने जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे भाई। इसके साथ अपने दिन की शुरुआत मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। आपको बहुत सारा प्यार। आशा करता हूं कि जल्द ही आपके पास आऊं और आपसे गले मिलूं।'

 

बता दें लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंस गए थे। ऐसे में सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे उन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का नेक काम किया है। 

Content Writer

Bhawna sharma