करवाचौथ स्पैशल: पत्नी के व्रत काे इस तरह बनाएं बेहद खास

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 08:35 PM (IST)

करवाचौथ हर महिला की जिंदगी का एक अहम त्याैहार है। सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती है। इस बार करवाचौथ 8 अक्टूबर को है, लेकिन इसके लिए तैयारी बहुत पहले ही शुरु हाे जाती है। अाजकल कुंवारी लड़कियां भी अच्छा पति पाने के लिए यह व्रत रखने लगी हैं। अगर अापकी पत्नी भी इस बार अापके लिए करवा चाैथ का व्रत रखने वाली हैं, ताे अाप इन तरीकाें से उनके व्रत काे खास बना सकते हैं। 

जानिए क्या है ये तरीकेः-

- हॉलीडे लेकर
आप ऑफिस से छुट्टी लेकर सारा दिन अपनी पत्नी के साथ बिता सकते हैं। इससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और अाप पत्नी का ख्याल रखकर अपने रिश्ते काे और मजबूत कर सकते हैं।

- गिफ्ट देकर
ज्यादातर महिलाअाें काे अपने पति से शिकायत रहती है कि उनके पति रोमांटिक नहीं है। वे उन्हें काेई गिफ्ट नहीं देते। ताे पत्नी काे खुश करने का इससे सुनहरा माैका अापकाे नहीं मिल सकता। इस दिन उनकी पसंद का कुछ खरीद कर अाप उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं।

- डिनर ट्रीट
दिनभर व्रत रखने के बाद पत्नी का कुछ अच्छा खाने का मन करता है। इसीलिए आप अपनी पत्नी काे किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर ट्रीट दे सकते हैं। अाप चाहें ताे घर पर कुछ बनाकर उन्हें अपने हाथाें से खिला सकते हैं। 

Punjab Kesari