DIY Ideas: करवा चौथ की थाली भी हो खास, घर पर ही करें Thali Decoration
punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 04:35 PM (IST)
करवा चौथ भारत के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है, जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं और निर्जला उपवास रखती हैं। हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाने के लिए महिलाएं पहले ही इस पर्व की तैयारियां शुरू कर देती हैं। आउटफिट्स से लेकर थाली तक, महिलाएं इस दिन हर चीज को खूबसूरत तरीके से सजाती हैं।
इस त्योहार के दौरान करवा चौथ पूजा थाली की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसमें बया, सूखे मेवे, मिट्टी के मिट्टी के बर्तन, कलश, दीए और मिठाइयां आदि चीजें होती हैं। शाम को, विवाहित महिलाएं इस करवा चौथ पूजा थाली के साथ कुछ महत्वपूर्ण अनुष्ठानों का पालन करती हैं। ऐसे में अगर वह अपने हाथों से करवा चौथ की थाली डिजाइन कर सकें तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है?
पहले के समय तो महिलाएं सिंपल थाली यूज करती थे लेकिन आजकल डैकोरेटिव थाली का ट्रैंड है। मार्केट से सजी-सजाई थाली मिल जाती है लेकिन आप घर पर अपने हाथों से भी थाल डैकोरेशन कर सकती हैं। थाली डैकोरेशन के लिए आपको चावल, रोली, पानी, मिट्टी के बर्तन, दीया, सिंदूर के अलावा कुछ डैकोरेटिव आइटम्स चाहिए होगी।
परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको थाली डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप अपनी करवा थाली को स्पैशल बना सकती हैं।