पति-पत्नी ही नहीं सास-बहू के लिए भी स्पैशल करवा चौथ, ऐसे बनाएं इसे खास
punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 12:38 PM (IST)
करवाचौथ हर एक महिला और लड़की का फेवरेट त्योहार होता है। करवाचौथ का व्रत कुंवारी लड़कियां भी अपने होने वाले पति के लिए रखती हैं। आने वाली 4 नवंबर को करवा चौथ का त्याहोर है। इसकी तैयारी भी जोरो शोरो से चल रही है। अब ऐसा नहीं है कि यह त्योहार सिर्फ पति और पत्नी के लिए होता है बल्कि यह सास और बहू के लिए भी बेहद खास होता है।
सास की सरगी से व्रत शुरू करती है बहू
पत्नी जहां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है तो वहीं सास की सरगी के बिना भी यह व्रत अधूरा होता है। सास इस दिन अपनी बहू के लिए अपने हाथों से सरगी तैयार करती है। इसी सरगी को खाकर ही बहू अपना व्रत शुरू करती है। सास इस दिन अपनी बहू का दिन और भी खास बना सकती है और अपनी बहू को खुश कर सकती हैं।
बहू को दें प्यार का तोहफा
बहू को खुश करने के लिए या उसका करवा चौथ स्पेशल बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आप उन्हें मंहगे गिफ्ट्स दें बल्कि आप इस दिन उन्हें ढेर सारा प्यार भी गिफ्ट कर सकती हैं। एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करें। बाहर घूमने जाएं। गेम्स खेलें और इस दिन को खुलकर जिएं।
भूल जाएं गिले-शकवे
अगर किसी सास-बहू की नहीं बनती हैं तो वह इस दिन एक दूसरे के साथ बात करें। अकसर बातें करने से दिल हल्का होता है न कि बातें मन में रखने से। इसलिए हो सके तो गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे की बुरी आदतों को भूल जाएं और अच्छी आदतों को याद रखें।
घर आने वाला है नन्हा मेहमान तो यूं बनाएं दिन खास
अगर आपकी बहू प्रेगनेंट है तो आपको इस दिन उनकी खास ख्याल रखना चाहिए। अपनी बहू को इस दिन हेल्दी चीजें गिफ्ट करें।
मेकअप का सामान करें गिफ्ट
करवा चौथ सजने सवरने का त्योहार है ऐसे में आप इस दिन अपनी बहू को मेकअप का सामान गिफ्ट कर सकती हैं जिससे आपकी बहू को बेहद स्पेशल फील होगा।